नई दिल्ली : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनने जा रहे हैं. वह इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. भारत के लिए यह सचमुच गौरवान्वित करने वाला पल है. वैसे, ब्रिटेन ही नहीं, अभी दुनिया में सात ऐसे देश हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय मूल के व्यक्तियों के पास है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
मॉरीशस- यहां के प्रधानमंत्री पी. जगन्नाथ हैं. वह बिहार मूल के हैं. उनके पिता ए. जगन्नाथ भी पीएम रह चुके हैं. ए. जगन्नाथ के निधन पर उनका अस्थि विसर्जन करने पी. जगन्नाथ वाराणसी आए थे. जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले केरसड़ा थाना इलाके के अठिलपुरा गांव में रहने वाले थे. उनका परिवार 1873 में गिरमिटिया मजदूर के रूप में गन्ने की खेती के लिए मॉरीशस गया था. मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भी भारतीय मूल के ही हैं.
सिंगापुर- सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब हैं. वह सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं. वह वहां के संसद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उनकी मां मलय समुदाय से हैं, जबकि पिता भारतीय थे. सिंगापुर में मलय आबादी करीब 15 फीसदी है. मलय एक खास सांस्कृतिक समूह है. ये लोग ज्यादातर मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, सिंगापुर और दक्षिणी थाइलैंड के इलाकों में रहते हैं. मलय समुदाय सिंगापुर में अल्पसंख्यक है.
गुयाना - गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं. गुयाना में सालों पहले कई भारतीय परिवार गए थे. उन्हीं परिवारों में से एक परिवार इनका भी था. गुयाना में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है. अंग्रेजों का शासन काल में ही भारतीय यहां पर आए थे.
-
#GandhiJayanti celebration in #Guyana with HE @OTPGY @DrMohamedIrfaa1 joining HC @drkjsrini,cabinet ministers,dignitaries offering floral tributes to #Bapu @ Promenade gardens@AmritMahotsav @IndianDiplomacy@iccr_hq@MEAIndia @mfaguyana @ANI @PMOIndia @DrSJaishankar @M_Lekhi pic.twitter.com/1gTZU3iyZh
— India in Guyana (@IndiainGuyana) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GandhiJayanti celebration in #Guyana with HE @OTPGY @DrMohamedIrfaa1 joining HC @drkjsrini,cabinet ministers,dignitaries offering floral tributes to #Bapu @ Promenade gardens@AmritMahotsav @IndianDiplomacy@iccr_hq@MEAIndia @mfaguyana @ANI @PMOIndia @DrSJaishankar @M_Lekhi pic.twitter.com/1gTZU3iyZh
— India in Guyana (@IndiainGuyana) October 3, 2021#GandhiJayanti celebration in #Guyana with HE @OTPGY @DrMohamedIrfaa1 joining HC @drkjsrini,cabinet ministers,dignitaries offering floral tributes to #Bapu @ Promenade gardens@AmritMahotsav @IndianDiplomacy@iccr_hq@MEAIndia @mfaguyana @ANI @PMOIndia @DrSJaishankar @M_Lekhi pic.twitter.com/1gTZU3iyZh
— India in Guyana (@IndiainGuyana) October 3, 2021
-
On my first visit to Guyana, I was received in the State House by the President H.E. Mohamed Irfan Ali, the Prime Minister Hon. Mark Phillips, and several cabinet ministers. Diplomats of various countries were also present. We discussed mental health, agriculture, & Ayurveda. pic.twitter.com/hR7b0mumfZ
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) July 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On my first visit to Guyana, I was received in the State House by the President H.E. Mohamed Irfan Ali, the Prime Minister Hon. Mark Phillips, and several cabinet ministers. Diplomats of various countries were also present. We discussed mental health, agriculture, & Ayurveda. pic.twitter.com/hR7b0mumfZ
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) July 16, 2022On my first visit to Guyana, I was received in the State House by the President H.E. Mohamed Irfan Ali, the Prime Minister Hon. Mark Phillips, and several cabinet ministers. Diplomats of various countries were also present. We discussed mental health, agriculture, & Ayurveda. pic.twitter.com/hR7b0mumfZ
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) July 16, 2022
पुर्तगाल- यहां के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा हैं. एंटोनियो के पास ओसीआई कार्ड है. पीएम मोदी ने 2017 में उन्हें यह कार्ड सौंपा था. कोस्टा गोवा में नहीं रहे. उनके दादा अफोंसो मारिया डी कोस्टा गोवा के रहने वाले थे. उनके रिश्तेदार अभी भी गोवा में रहते हैं. उनके पिता प्रसिद्ध साहित्यकार ओरलैंडो कोस्टा गोवा में रहे थे. ओरलैंडो को रविंद्रनाथ टैगोर पर लिखे उनके निबंधों के लिए भी जाना जाता है. ओरलैंडो 20 साल की उम्र में ही पुर्तगाल चले गए. यहीं पर उन्होंने मारिया एंटोनिया से शादी कर ली.
सेशेल - यहां के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन हैं. उनके दादा बिहार के गोपालगंज से थे. वह लोहार थे. रामकलवान ने अपनी स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई सेशेल्स में ही पूरी की थी. वह मॉरीशस में धार्मिक अध्ययन के बाद एक पुजारी बने थे.
सूरीनाम- यहां के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने संस्कृत में शपथ ली थी. सूरीनाम एक पूर्व डच उपनिवेश है. यहां की कुल आबादी 587,000 है. इनमें 27.4 प्रतिशत लोगों के साथ भारतीय मूल के लोग सबसे बड़ा जातीय समूह हैं.
अमेरिका- कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं. वह तमिलनाडु से ताल्लुकात रखती हैं. उनकी मां तमिलनाडु, जबकि पिता जमैका से थे. कमला को साल 2021 में कुछ देर के लिए (करीब 85 मि.) के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति की शक्तियां दी गई थीं.
इतना ही नहीं, भारतीय मूल के व्यक्ति अलग-अलग देशों में भी काफी अहम पदों पर काबिज हैं. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश PM बने