ETV Bharat / bharat

MP: बेरहम आशिक! पहले प्रेमिका को पटका फिर मुंह पर मारी लात...आरोपी का घर जमींदोज, TI निलंबित

एमपी के रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

ewa lover treated like animal with girlfriend
प्रेमिका को मारने वाले प्रेमी के घर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:52 PM IST

प्रेमिका के साथ मारपीट मामले में प्रशासन सख्त

रीवा। जिले के मऊगंज एरिया से वायरल हुए वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था. प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे. युवक से जब उसकी प्रेमिका ने शादी की बात की तो वह गुस्सा हो गया. वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने युवती के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर को जमींदोज कर दिया है. मामले में लापरवाही बरतने के कारण एसपी नवनीत भसीन ने महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है.

आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

बर्बरता में हुआ उतारू: इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया. पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा. जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी निलंबित: सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Mauganj police station in charge Shweta Maurya suspended
मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य निलंबित

बुल्डोजर चलाकर घर जमींदोज: लड़की के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. जिसमें युवक के द्वारा उसकी बेदम पिटाई की गई. मामले में पुलिस ने किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके कारण लापरवाही बरतने पर एसपी नवनीत भसीन ने मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ मारपीट किए जाने के मामले पर पुलिस ने शनिवार को घटना के मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर को बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है.

accused
रीवा में लड़की के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी की बात से था गुस्सा: जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते 2 दिन पूर्व युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को कहा. जिसके जबाव में उसने अपनी प्रेमिका की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 100 ने आरोपी युवक को थाने लाकर उसके खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज किया. घटना में घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.पुलिस ने धारा 151 की कार्यवाही कर उसे छोड़ दिया और इसी लापरवाही के चलते मऊगंज थाने की महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित किया गया है.

accused who made video of assault
मारपीट का वीडियो बनाने वाला आरोपी

रीवा में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया जानवरों जैसा सुलूक, उसके बाद हुआ ये, देखें..Video..

आरोपी मिर्जापुर से गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद ही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा. जिस पर पुलिस के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में पुलिस की टीम ने युवती के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी. युवती के परिजन शिकायत करने को राजी हुए और फिर उनकी शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने पहले तो घटना में सहयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया. वह अपने रिश्तेदार के यहां छुपा था. वहीं एसपी नवनीत भसीन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने के चलते थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया है.

प्रेमिका के साथ मारपीट मामले में प्रशासन सख्त

रीवा। जिले के मऊगंज एरिया से वायरल हुए वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था. प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे. युवक से जब उसकी प्रेमिका ने शादी की बात की तो वह गुस्सा हो गया. वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने युवती के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर को जमींदोज कर दिया है. मामले में लापरवाही बरतने के कारण एसपी नवनीत भसीन ने महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है.

आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

बर्बरता में हुआ उतारू: इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया. पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा. जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी निलंबित: सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Mauganj police station in charge Shweta Maurya suspended
मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य निलंबित

बुल्डोजर चलाकर घर जमींदोज: लड़की के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. जिसमें युवक के द्वारा उसकी बेदम पिटाई की गई. मामले में पुलिस ने किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके कारण लापरवाही बरतने पर एसपी नवनीत भसीन ने मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ मारपीट किए जाने के मामले पर पुलिस ने शनिवार को घटना के मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर को बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है.

accused
रीवा में लड़की के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी की बात से था गुस्सा: जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते 2 दिन पूर्व युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को कहा. जिसके जबाव में उसने अपनी प्रेमिका की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 100 ने आरोपी युवक को थाने लाकर उसके खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज किया. घटना में घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.पुलिस ने धारा 151 की कार्यवाही कर उसे छोड़ दिया और इसी लापरवाही के चलते मऊगंज थाने की महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित किया गया है.

accused who made video of assault
मारपीट का वीडियो बनाने वाला आरोपी

रीवा में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया जानवरों जैसा सुलूक, उसके बाद हुआ ये, देखें..Video..

आरोपी मिर्जापुर से गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद ही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा. जिस पर पुलिस के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में पुलिस की टीम ने युवती के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी. युवती के परिजन शिकायत करने को राजी हुए और फिर उनकी शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने पहले तो घटना में सहयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया. वह अपने रिश्तेदार के यहां छुपा था. वहीं एसपी नवनीत भसीन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने के चलते थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.