ETV Bharat / bharat

राजस्व खुफिया विभाग ने पहली बार पकड़ी ब्लैक कोकीन, अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 32 करोड़ रुपये - ब्लैक कोकीन पकड़ी

डीआरआई ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से 32 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 4.5 किलोग्राम ब्लैक कोकीन जब्त की है. ब्लैक कोकीन के साथ तान्जानिया के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. यात्री ने मादक पदार्थों की तस्करी का जुर्म कबूल कर लिया है.

black cocaine
ब्लैक कोकीन
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने पहली बार ब्लैक कोकीन ज़ब्त की है. लगभग 32 करोड़ रुपये मूल्य की 4.5 किलोग्राम ब्लैक कोकीन की अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत में तस्करी की जा रही थी. वित्त मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में बताया कि डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बाजील के साओ पाउलो से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे ब्राजील के एक यात्री को रोका.

बयान के अनुसार यात्री ने अपने बैग में प्रतिबंधित मादक पदार्थ को छुपा कर रखा हुआ था. बयान के मुताबिक, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने उसके बैग से मिले पदार्थ की जांच की और पाया कि यह कोकीन है. बयान में कहा गया है कि 4.5 किलोग्राम पदार्थ को एनडीपीएस कानून के तहत जब्त कर लिया गया तथा यात्री ने स्वीकार किया कि कोकीन की तस्करी में उसकी सक्रिय भूमिका है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ब्लैक कोकीन एक डिजाइनर ड्रग है, जिसमें कोकीन के साथ चारकोल और अन्य रसायन मिलाए जाते हैं, जिससे यह काली रबड़ जैसी दिखती है और कैनाइन एंड फील्ड-टेस्टिंग किट की जांच को चकमा दे सकती है. मंत्रालय ने कहा कि कोकीन की तस्करी करने का यह नया तरीका है और पहली बार डीआरआई ने ब्लैक कोकीन को जब्त किया है.

डीआरआई अधिकारियों को उसके बैग को देखकर संदेह हुआ, क्योंकि उसका नीचे और ऊपर का हिस्सा घिसा-पिटा और अलग-अलग दिख रहा था. जांच करने पर उसमें से कोकीन की बड़ी मात्रा मिली. इस मामले में डीआरआई ने कोकीन को जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. आधिकारियों की मानें तो कोकीन का कुल वजन 4.5 किलोग्राम है. यात्री ने कोकीन की तस्करी करने का जुर्म कबूल कर लिया है.

(इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने पहली बार ब्लैक कोकीन ज़ब्त की है. लगभग 32 करोड़ रुपये मूल्य की 4.5 किलोग्राम ब्लैक कोकीन की अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत में तस्करी की जा रही थी. वित्त मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में बताया कि डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बाजील के साओ पाउलो से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे ब्राजील के एक यात्री को रोका.

बयान के अनुसार यात्री ने अपने बैग में प्रतिबंधित मादक पदार्थ को छुपा कर रखा हुआ था. बयान के मुताबिक, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने उसके बैग से मिले पदार्थ की जांच की और पाया कि यह कोकीन है. बयान में कहा गया है कि 4.5 किलोग्राम पदार्थ को एनडीपीएस कानून के तहत जब्त कर लिया गया तथा यात्री ने स्वीकार किया कि कोकीन की तस्करी में उसकी सक्रिय भूमिका है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ब्लैक कोकीन एक डिजाइनर ड्रग है, जिसमें कोकीन के साथ चारकोल और अन्य रसायन मिलाए जाते हैं, जिससे यह काली रबड़ जैसी दिखती है और कैनाइन एंड फील्ड-टेस्टिंग किट की जांच को चकमा दे सकती है. मंत्रालय ने कहा कि कोकीन की तस्करी करने का यह नया तरीका है और पहली बार डीआरआई ने ब्लैक कोकीन को जब्त किया है.

डीआरआई अधिकारियों को उसके बैग को देखकर संदेह हुआ, क्योंकि उसका नीचे और ऊपर का हिस्सा घिसा-पिटा और अलग-अलग दिख रहा था. जांच करने पर उसमें से कोकीन की बड़ी मात्रा मिली. इस मामले में डीआरआई ने कोकीन को जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. आधिकारियों की मानें तो कोकीन का कुल वजन 4.5 किलोग्राम है. यात्री ने कोकीन की तस्करी करने का जुर्म कबूल कर लिया है.

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.