मेरठः जिले में सोमवार की सुबह करीब 3 बजे गौतमबुद्धनगर के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा की हत्या कर दी गई. रिटायर्ड दारोगा को उसी की साली के बेटे ने फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. शराब पार्टी में रिटायर्ड दारोगा की हत्या से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार और सीओ किठौर अमित राय ने घटना की जांच की. फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले 28 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ किठौर अमित राय ने कहा कि अभी तक की जांच में आया की युवक ने अपने मौसा की 13 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की है. श्योराज सिंह दस साल पहले दारोगा से सेवानिवृत्त हुए थे. पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है, आरोपी पुलिस के कब्जे में है.
पुलिस के अनुसार, गौतमबुद्धनगर जिले के दनकाैर थाना क्षेत्र के भट्टा पारसोल निवासी श्योराज सिंह यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. वह 2012-13 में सेवानिवृत्त हुए थे. श्योराज मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर कलां गांव में अपने साढू महेंद्र के यहां आए थे. रिटायर्ड दारोगा का रिश्तेदार अंकुश (साली का बेटा) पर उनका 13 लाख रुपये बकाया था. वह बार-बार अपने पैसों की मांग कर रहे थे. इस दौरान बार-बार पैसे मांगने से तंग आकर अकुंश ने रिटायर्ड दारोगा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- बेटी ने किया अवैध संबंधों का विरोध तो पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंकुश ने बताया कि 'सोमवार की रात को हमने शराब पार्टी की थी. मौसा बार-बार अपने पैसों के लिए बेइज्जत करते थे. शराब पार्टी वह मेरी मम्मी को लेकर भी अपशब्द बोल रहे थे. इसलिए घर में रखे फावड़े से उनकी हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा की मैं अपनी मर्जी से गिरफ्तार हुआ हुं. मैंने अपने मौसा को मार दिया.'
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में बदसलूकी का एक और VIDEO वायरल, अब पति-पत्नी को दरिंदों ने बनाया निशाना