मैसूर: शहर के मनसा गंगोत्री परिसर में घूम रहे केंद्रीय खुफिया एजेंसी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की शुक्रवार को कार दुर्घटना में मौत हो गयी. केंद्रीय खुफिया एजेंसी से सेवानिवृत्त हुए आरएन कुलकर्णी (83) मानस गंगोत्री के परिसर में कंप्यूटर विज्ञान विभाग की सड़क पर टहलते समय कार की चपेट में आ गए.
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस को आशंका है कि चार नवंबर को यहां कार की चपेट में आने से मारे गए खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या की गई है. रविवार को पुलिस के एक बयान के अनुसार, आर. एन. कुलकर्णी (83) हमेशा की तरह मैसूर विश्वविद्यालय के मनासा गंगोत्री परिसर में एक तंग गली में शाम की सैर पर निकले थे, तभी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस: कर्नाटक के पांच जगहों पर NIA की छापेमारी, तीन गिरफ्तार
-
Mysuru, Karnataka| Retd Central Intelligence Bureau officer mowed down by moving car on Nov 4 while he was walking on Manasagangotri campus, Mysore University
— ANI (@ANI) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Case of murder registered, investigation underway&a team of 3 police officers formed. Reason behind murder not clear: CP pic.twitter.com/NLmCsizTUM
">Mysuru, Karnataka| Retd Central Intelligence Bureau officer mowed down by moving car on Nov 4 while he was walking on Manasagangotri campus, Mysore University
— ANI (@ANI) November 6, 2022
Case of murder registered, investigation underway&a team of 3 police officers formed. Reason behind murder not clear: CP pic.twitter.com/NLmCsizTUMMysuru, Karnataka| Retd Central Intelligence Bureau officer mowed down by moving car on Nov 4 while he was walking on Manasagangotri campus, Mysore University
— ANI (@ANI) November 6, 2022
Case of murder registered, investigation underway&a team of 3 police officers formed. Reason behind murder not clear: CP pic.twitter.com/NLmCsizTUM
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मैसूर के पुलिस आयुक्त चंद्रगुप्त ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 'हमें सूचना मिली कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे एक दुर्घटना में 83 वर्षीय एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पूछताछ के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी.' उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंहराजा के नेतृत्व में तीन जांच दल गठित किए गए हैं.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-04-05-11-2022-murdernews-7208092_05112022222912_0511f_1667667552_981_0611newsroom_1667701607_528.jpg)
चंद्रगुप्त ने कहा कि 'हमें संदेह तब हुआ जब हमने पाया कि वाहन पर नंबर प्लेट नहीं थी.' उन्होंने कहा कि जांच जारी है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनका उन्होंने खुलासा करने से इनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुलकर्णी 35 वर्ष खुफिया ब्यूरो में सेवा देने के बाद 23 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.
(एक्स्ट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)