देहरादून : चमोली स्थित जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा हुए आज 18वां दिन है. अभी भी जोशीमठ के तपोवन टनल और रैणी गांव में राहत बचाव कार्य जारी है. चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में अभी भी लापता हैं. बुधवार के दिन राहत बचाव दल को कोई शव नहीं मिला.
- — chamoli police (@chamolipolice) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— chamoli police (@chamolipolice) February 24, 2021
">— chamoli police (@chamolipolice) February 24, 2021
आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है , इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी . तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है .
पढ़ें : उत्तराखंड हादसा : राहत बचाव कार्य के बीच 68 शव बरामद, सैंकड़ों लापता
त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं .