पालमपुर: हिमाचल के कांगड़ा जिले में न्यूगल खड्ड में अवैध खनन के इरादे से पहुंचे (illegal mining in Neugal Khad) और तेज बारिश के कारण वहीं पर फंस गए लोगों को आखिर 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर लेकर यह लोग न्यूगल खड्ड में रेत-बजरी लेने उतरे थे, लेकिन इस दौरान खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर समेत सभी खड्ड के बीचों बीच बने टापू पर (people trapped in Neugal Khad) फंस गए. 2 ट्रैक्टरों में ये करीब 8 लोग थे.
वहीं, जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो तुरंत एसडीएम धीरा, एनडीआरएफ, अग्निशमन और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गए. इसके अलावा आलमपुर से गोताखोरों को भी बुलाया गया. जिसके बाद सभी के प्रयासों से करीब 14 घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने फंसे लोगों को बाहर निकाल दिया है.
वहीं, तहसीलदार ने गोताखोरों को उनकी मेहनत के लिए 25000 इनामी राशि दी. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने भी गोताखोरों का आभार जताया और उन्हें इनामी राशि दी. इसके अलावा उन्होंने एनडीआरएफ, अग्निशमन और सेना के जवानों सहित स्थानीय लोगों का भी आभार जताया. अवैध खनन के इरादे से गए इन लोगोंं की भले ही जान बच गई हो, लेकिन इन्हें एक बहुत बड़ा सबक जरूर मिल गया है. खैर सभी लोग सुरक्षित हैं. ऐसे में अब प्रशासन इन अवैध खनन (illegal mining in Neugal Khad) करने वालों पर आगामी क्या कार्रवाई अमल में लाता है, ये देखना होगा.
बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर मचा रखा (heavy rain in himachal) है. प्रदेश में बारिश के बीच भूस्खलन (landslide in himachal) बाढ़, बादल फटने, डंगा गिरने का सिलसिला जारी है. यही नहीं बहुत से लोगों को इस आफत की बरसात के बीच अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है.
ये भी पढे़ं: चंबा में बारिश का कहर, बनीखेत में आई बाढ़, 37 घर क्षतिग्रस्त और कई वाहन बहे