नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal Of Republic Day Parade) किया जा रहा है. सेना के तीनों अंगो, वायु सेना, थल सेना और जल सेना की ओर से प्रस्तुती दी जा रही है. परेड स्थल पर हेलीकॉप्टरों का कर्तब देखते ही बन रहा है.
इस बार परेड छोटी कर दी गयी है. परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही लगभग 3.3 किलोमीटर दूरी तय कर रही है. यह परेड विजय चौक से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस पैलेस, तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी- हेक्सागन होते हुए नेशनल स्टेडियम पर संपन्न हो रही है.
इस दौरान सैन्य ताकत की झलक भी दिखाई जा रही है. परेड स्थल और इसके चारों ओर भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. आतंकी खतरों के मद्देनजर जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है.
-
#WATCH | Republic day full-dress rehearsal underway at Rajpath, Delhi. pic.twitter.com/DooaOcXAft
— ANI (@ANI) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Republic day full-dress rehearsal underway at Rajpath, Delhi. pic.twitter.com/DooaOcXAft
— ANI (@ANI) January 23, 2022#WATCH | Republic day full-dress rehearsal underway at Rajpath, Delhi. pic.twitter.com/DooaOcXAft
— ANI (@ANI) January 23, 2022
इस साल देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्रीय संपर्क पर झांकी बनाई है. संयुक्त सचिव ने कहा, 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहली बार गणतंत्र दिवस पर झांकी निकाल रहा है. इस झांकी से क्षेत्रीय इलाकों से शहरी इलाकों के संपर्क को 'उड़ान' थीम के माध्यम से दर्शाया गया है.
कोरोना और इसके नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में विशेष सावधानी बरती जा रही है. दर्शकों को कोविड नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. वहीं, कोविड के चलते बीते वर्ष के मुकाबले दर्शकों की संख्या में लगभग 75 फीसदी की कटौती की गई है.
फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal Of Republic Day Parade) पर सैन्य ताकत के साथ साथ देश सांस्कृति झलक भी दिखाई जाती है.