पीलीभीतः जिले में पालतू कुत्ते को गोली मारने के मामले में कुत्ते के मालिक की ओर से पड़ोसी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किरण विहार कॉलोनी का है. यहां कॉलोनी की रहने वाली नीलम जैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार देर रात उनका पालतू कुत्ता दर्द से कराहता हुआ घर में घुसा.
शिकायतकर्ता नीलम जैन के मुताबिक कुत्ते के गोली लगी थी. उसके घाव से खून निकल रहा था. घटना के बाद जब महिला अपनी पुत्री के साथ घर के बाहर निकली तो देखा कि पड़ोसी अनुराग तोमर घर के बाहर खड़ा था. इसके अलावा आसपास कोई भी नहीं था. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अनुराग तोमर पर कुत्ते को गोली मारने की आशंका जताई है.
नीलम जैन की मानें तो यह कोई पहली बार नहीं है जब कुत्ते पर अनुराग ने हमला किया था. इससे पहले भी अनुराग तोमर व उसके परिवार के लोगों ने बेवजह कुत्ते पर हमला किया था. इस पूरे मामले में महिला ने शिकायत के बाद अपने परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी की भी आशंका जताई है. महिला की तहरीर मिलने के बाद पूरनपुर पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है. आरोपी अनुराग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, पूरनपुर सीओ सुनील दत्त ने बताया कि कुत्ते की हत्या के संबंध में पुलिस को तहरीर मिली थी. कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, अतीक-अशरफ की हत्या का सीएम योगी को बताया जिम्मेदार