मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै से रेमेडिसविर दवा के चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरे भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. बता दें, रेमेडिसविर का उपयोग गंभीर कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज के लिए किया जाता है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी मांग काफी बढ़ गई है.
इस सबके बीच मदुरै अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी कि मरीजों को लगाने के लिए रखी गईं रेमेडिसविर की 8 शीशियां गायब हैं. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ सहित दवा के गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड निवेश करेगा
मड़िचियाम क्राइम ब्रांच पुलिस उन लोगों की गंभीर जांच कर रही है जिनके बॉक्स में उंगलियों के निशान हैं. इसके साथ-साथ पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.