शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को मस्जिद के अंदर आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना बुझाना शुरू किया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की. जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को ताज मोहम्मद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबू जई इलाके की है. जहां शाम के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार्मिक स्थल के अंदर जाकर धार्मिक पुस्तक को जला दिया. इसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर कुछ शरारती तत्वों ने बीच सड़क पर बैनर फाड़ कर आग के हवाले कर दिए. पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर आग को बुझाया और हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर शिनाख्त की जा रही है. गौरतलब है कि लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.
इसे भी पढे़ं- बवाल की साजिश में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने 23 और आरोपियों को उठाया