नई दिल्ली : रिलायंस फाउंडेशन ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1,000 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्तपाल बना रहा है.
इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी.
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा.
उसके बाद 600 बिस्तरों का केंद्र जामनगर में ही दूसरे केंद्र पर अगले दो सप्ताह में बनाया जाएगा.
पढ़ें :- सेना ने दिल्ली में अपने अस्पताल को सशस्त्र बल कर्मियों के लिए विशेष कोविड केंद्र बनाया