ETV Bharat / bharat

राजस्थान रीट परीक्षा 2021 : नकल गिरोह का भंडाफोड़, कई जिलों में पकड़े गए 'मुन्नाभाई' - Transparency of reit examination

राजस्थान में शिक्षकों के लिये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आयोजित की गई, लेकिन इस दौरान कई जिलों में 'मुन्ना भाई' भी पकड़े गये. राज्य में परीक्षा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए है. कहां क्या रही स्थिति, यहां जानिये...

राजस्थान रीट परीक्षा 2021
राजस्थान रीट परीक्षा 2021
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर/बीकानेर : राजस्थान में शिक्षकों के लिये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आयोजित की गई. राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

परीक्षा में नकल को रोकने के लिये एहतियात के तौर पर रविवार को जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था. पुलिस ने दौसा और जयपुर ग्रामीण में 'डमी उम्मीदवारों' को गिरफ्तार किया और बीकानेर, अजमेर, प्रतापगढ में उपकरणों से लैस चप्पलों के माध्यम से धोखाधडी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया.

पकड़े गए मुन्नाभाई
पकड़े गए मुन्नाभाई

बीकानेर में पुलिस ने पांच लोगो को विशेष रूप से डिजाइन की गई चप्पलों के साथ गिरफ्तार किया, जिसका उपयोग परीक्षा के दौरान नकल के लिये किया जाना था. चप्पलों में सिम कार्ड से जुड़ा एक छोटा कालिंग डिवाइस लगा हुआ था, जबकि दिखाई नहीं देने वाला एक छोटा ब्लूटूथ उम्मीदवार के कान में फिट किया गया था.

रीट परीक्षा में धोखाधडी के मामलें में राज्य के विभिन्न हिस्सों से सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि पांच लोगों को उन चप्पलों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें नकल के लिये उपकरण लगाये गये थे. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल दो सदस्य मदनलाल और त्रिलोकचंद ने अपने रिश्तेदार उम्मीदवारों को नकल के लिये उपकरण लगी चप्पले उपलब्ध करवाई थी, जबकि तीन रीट के परीक्षार्थी थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों को परीक्षा से पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक बस स्टैंड से पकडा गया. जांच के दौरान चप्पल और अन्य उपकरण बरामद किये गये. मुख्य आरोपी जो गिरोह का सरगना है, फरार है.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को छह लाख रुपये में चप्पल उपलब्ध करवाई गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के आधार पर अन्य जिलों की पुलिस को सर्तक किया गया. बीकानेर के गंगशहर में पांच लोगो के अलावा एक व्यक्ति को जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

बीकानेर पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को प्रतापगढ से और एक एक व्यक्ति को सीकर और अजमेर से गिरफ्तार किया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दौसा में चार डमी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया जबकि जयपुर ग्रामीण के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से आठ डमी उम्मीदवारों को पकड़ा गया. बडे़ पैमाने पर आयोजित की गई रीट परीक्षा के लिये सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किये गये थे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाने की भी व्यवस्था की गई थी.

वहीं अलवर जिले के एक परीक्षा केन्द्र पर पहली पारी की परीक्षा में देरी होने पर उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि परीक्षा देरी से शुरू हुई क्योंकि केन्द्र पर प्रश्नपत्र समय पर उपलब्ध नहीं करवाये गये थे.

उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक केन्द्र पर पहली पारी की परीक्षा दोबारा करवाई जायेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा के लिये आमजन के साथ साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थानों, बस आपरेटर्स को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा सफलतापूर्वक दी है. इसके लिए आमजन के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण, एनजीओ, सामाजिक संस्थाएं, बस ऑपरेटर्स इत्यादि ने यथासंभव अपेक्षित सहयोग दिया, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. सभी प्रदेशवासियों को बधाई.'

भाजपा ने उठाये सवाल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में सरकार पूर्णतया असफल रही है. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जैसे मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अलवर, दौसा, बीकानेर, अजमेर, चूरू आदि स्थानों पर मुन्ना भाई नकल करते हुए पकड़े गए हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान.

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...
राजधानी के बस्सी थाना इलाके में रीट परीक्षा की प्रथम पारी खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से समझाइश का प्रयास किया. हालांकि, मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा तूल पकड़ने लगा और मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग करना पड़ा.

इन जिलों में पकड़े गए मुन्नाभाई
जोधपुर - डमी अभ्यर्थी को पकड़ा.

नागौर - परीक्षा में डमी स्टूडेट्स हुआ गिरफ्तार. जालोर के ओम प्रकाश की जगह चेतन दे रहा था परीक्षा.

भरतपुर - रीट परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसे ऐंठने वाला सरकारी अध्यापक गिरफ्तार किया गया.

जैसलमेर - गवर्नमेंट कॉलेज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी. वह अपने भाई की जगह पर परीक्षा दे रहा था.

चित्तौड़गढ़ - शहर में रीट परीक्षा -2021 में एक परीक्षार्थी ने अपने स्थान पर 'मुन्ना भाई' बने सरकारी शिक्षक को भेजना चाहा, लेकिन उसके केंद्र पर नहीं पहुंचने पर खुद परीक्षा देने गया. जहां फोटो नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सरकारी शिक्षक को भी नामजद किया गया है.

जयपुर/बीकानेर : राजस्थान में शिक्षकों के लिये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आयोजित की गई. राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

परीक्षा में नकल को रोकने के लिये एहतियात के तौर पर रविवार को जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था. पुलिस ने दौसा और जयपुर ग्रामीण में 'डमी उम्मीदवारों' को गिरफ्तार किया और बीकानेर, अजमेर, प्रतापगढ में उपकरणों से लैस चप्पलों के माध्यम से धोखाधडी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया.

पकड़े गए मुन्नाभाई
पकड़े गए मुन्नाभाई

बीकानेर में पुलिस ने पांच लोगो को विशेष रूप से डिजाइन की गई चप्पलों के साथ गिरफ्तार किया, जिसका उपयोग परीक्षा के दौरान नकल के लिये किया जाना था. चप्पलों में सिम कार्ड से जुड़ा एक छोटा कालिंग डिवाइस लगा हुआ था, जबकि दिखाई नहीं देने वाला एक छोटा ब्लूटूथ उम्मीदवार के कान में फिट किया गया था.

रीट परीक्षा में धोखाधडी के मामलें में राज्य के विभिन्न हिस्सों से सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि पांच लोगों को उन चप्पलों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनमें नकल के लिये उपकरण लगाये गये थे. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल दो सदस्य मदनलाल और त्रिलोकचंद ने अपने रिश्तेदार उम्मीदवारों को नकल के लिये उपकरण लगी चप्पले उपलब्ध करवाई थी, जबकि तीन रीट के परीक्षार्थी थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों को परीक्षा से पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक बस स्टैंड से पकडा गया. जांच के दौरान चप्पल और अन्य उपकरण बरामद किये गये. मुख्य आरोपी जो गिरोह का सरगना है, फरार है.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को छह लाख रुपये में चप्पल उपलब्ध करवाई गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के आधार पर अन्य जिलों की पुलिस को सर्तक किया गया. बीकानेर के गंगशहर में पांच लोगो के अलावा एक व्यक्ति को जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

बीकानेर पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को प्रतापगढ से और एक एक व्यक्ति को सीकर और अजमेर से गिरफ्तार किया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दौसा में चार डमी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया जबकि जयपुर ग्रामीण के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से आठ डमी उम्मीदवारों को पकड़ा गया. बडे़ पैमाने पर आयोजित की गई रीट परीक्षा के लिये सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किये गये थे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाने की भी व्यवस्था की गई थी.

वहीं अलवर जिले के एक परीक्षा केन्द्र पर पहली पारी की परीक्षा में देरी होने पर उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि परीक्षा देरी से शुरू हुई क्योंकि केन्द्र पर प्रश्नपत्र समय पर उपलब्ध नहीं करवाये गये थे.

उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक केन्द्र पर पहली पारी की परीक्षा दोबारा करवाई जायेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा के लिये आमजन के साथ साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थानों, बस आपरेटर्स को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा सफलतापूर्वक दी है. इसके लिए आमजन के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण, एनजीओ, सामाजिक संस्थाएं, बस ऑपरेटर्स इत्यादि ने यथासंभव अपेक्षित सहयोग दिया, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. सभी प्रदेशवासियों को बधाई.'

भाजपा ने उठाये सवाल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में सरकार पूर्णतया असफल रही है. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जैसे मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अलवर, दौसा, बीकानेर, अजमेर, चूरू आदि स्थानों पर मुन्ना भाई नकल करते हुए पकड़े गए हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान.

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...
राजधानी के बस्सी थाना इलाके में रीट परीक्षा की प्रथम पारी खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से समझाइश का प्रयास किया. हालांकि, मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा तूल पकड़ने लगा और मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग करना पड़ा.

इन जिलों में पकड़े गए मुन्नाभाई
जोधपुर - डमी अभ्यर्थी को पकड़ा.

नागौर - परीक्षा में डमी स्टूडेट्स हुआ गिरफ्तार. जालोर के ओम प्रकाश की जगह चेतन दे रहा था परीक्षा.

भरतपुर - रीट परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसे ऐंठने वाला सरकारी अध्यापक गिरफ्तार किया गया.

जैसलमेर - गवर्नमेंट कॉलेज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी. वह अपने भाई की जगह पर परीक्षा दे रहा था.

चित्तौड़गढ़ - शहर में रीट परीक्षा -2021 में एक परीक्षार्थी ने अपने स्थान पर 'मुन्ना भाई' बने सरकारी शिक्षक को भेजना चाहा, लेकिन उसके केंद्र पर नहीं पहुंचने पर खुद परीक्षा देने गया. जहां फोटो नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सरकारी शिक्षक को भी नामजद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.