ETV Bharat / bharat

Recruitment Scam: परेश अधिकारी के जवाब से CBI संतुष्ट नहीं, पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है - Paresh Adhikari CBI interrogation

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी से बेटी की 'अवैध' नियुक्ति के सिलसिले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी परेश अधिकारी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है.

CBI not satisfied, Paresh Adhikari
परेश अधिकारी सीबीआई पूछताछ
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:21 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी (West Bengal Minister Paresh Adhikary) से तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बाद भी संतुष्ट नहीं है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अगर अधिकारी को शनिवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया तो उन्हें रविवार को फिर बुलाया जा सकता है. बता दें, परेश अधिकारी पर उनकी बेटी अंकिता की प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के तौर पर 'अवैध' नियुक्ति दिलाने का आरोप लगा है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अंकिता अधिकारी को सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद से बर्खास्त कर दिया था और 41 महीने का वेतन लौटाने को कहा है.

सीबीआई ने परेश अधिकारी से 'अवैध' नियुक्ति के मामले में शनिवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी शनिवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सीबीआई कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में एक फाइल थी जिसके बारे में सूत्रों का दावा है कि उसमें नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे. सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, मंत्री से उन फोन कॉल के बारे में पूछताछ की जा सकती है जो उन्होंने अंकिता की नियुक्ति के लिए किए थे.

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई को मंत्री और सलाहकार पैनल के बयानों में मिली असमानता

सीबीआई अधिकारी ने कहा, इन फोन कॉल का संबंध प्राथमिक स्कूल में उनकी बेटी की सहायक शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति से हो सकता है. कल की तरह हम पूरी पूछताछ की वीडियोग्राफी करेंगे. मेकलीगंज से विधायक अधिकारी से शुक्रवार को नौ घंटे और गुरुवार रात को चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि अंकिता अधिकारी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी (West Bengal Minister Paresh Adhikary) से तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बाद भी संतुष्ट नहीं है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अगर अधिकारी को शनिवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया तो उन्हें रविवार को फिर बुलाया जा सकता है. बता दें, परेश अधिकारी पर उनकी बेटी अंकिता की प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के तौर पर 'अवैध' नियुक्ति दिलाने का आरोप लगा है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अंकिता अधिकारी को सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद से बर्खास्त कर दिया था और 41 महीने का वेतन लौटाने को कहा है.

सीबीआई ने परेश अधिकारी से 'अवैध' नियुक्ति के मामले में शनिवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी शनिवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सीबीआई कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में एक फाइल थी जिसके बारे में सूत्रों का दावा है कि उसमें नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात थे. सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, मंत्री से उन फोन कॉल के बारे में पूछताछ की जा सकती है जो उन्होंने अंकिता की नियुक्ति के लिए किए थे.

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई को मंत्री और सलाहकार पैनल के बयानों में मिली असमानता

सीबीआई अधिकारी ने कहा, इन फोन कॉल का संबंध प्राथमिक स्कूल में उनकी बेटी की सहायक शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति से हो सकता है. कल की तरह हम पूरी पूछताछ की वीडियोग्राफी करेंगे. मेकलीगंज से विधायक अधिकारी से शुक्रवार को नौ घंटे और गुरुवार रात को चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि अंकिता अधिकारी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.