ETV Bharat / bharat

सावन के दूसरे सोमवार को साढ़े पांच लाख भक्त पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:15 AM IST

सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु काशी आते हैं. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से भक्तों की तादाद में इजाफा देखने को मिला (Record 5.5 lakh devotees throng Kashi Vishwanath Temple in Varanasi) है. सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए एमपी से एक कीर्तन समिति काशी पहुंची. इसकी प्रस्तुती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.

Etv Bharat
बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन बाबा विश्वनाथ धाम Sawan Monday fast worship in sawan बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति काशी विश्वनाथ मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ sawan Monday worship Baba Vishwanath dham Baba Bateshwar Kirtan Samiti 2nd Somwar of Sawan सावन का दूसरा सोमवार
वाराणसी में बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के सदस्य

वाराणसी: सावन के दूसरे सोमवार (2nd Somwar of Sawan) के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भक्तों की तादाद ने पहले सोमवार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. करीब 5 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका. मंदिर के मंगला आरती के बाद से ही लगातार मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा. वहीं, इस दौरान भोपाल (मध्यप्रदेश) से आए बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर इस समिति ने बाबा भोलेनाथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा
बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने निकाली पालकी

गौरतलब है कि बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के सैकड़ों सदस्यों ने ढोल, नगाड़े, ताशे और शंख की ध्वनि के साथ अद्भुत प्रस्तुति भी दी. रविवार को इस मंडली ने बाबा विश्वनाथ धाम के अंदर भी अद्भुत कीर्तन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था. इसके बाद सोमवार को इन्होंने काशी की सड़कों पर अपनी प्रस्तुति से हर किसी को पैर थिरकाने के लिए मजबूर कर दिया.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के हर दिन लाखों लोग बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. वहीं, सावन के दूसरे सोमवार को रात 8 बजे तक लगभग 5 लाख 20 हजार लोगों ने इनके दर्शन किए. अनुमान है कि सोमवार रात 12 बजे तक करीब 5 लाख 50 हजार से अधिक लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं. धाम में आने वाले शिव भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया.

सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

बता दें कि सावन के पहले सोमवार को कांवड़ियों और शिव भक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, चिकित्सीय व्यवस्था, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा और व्हील चेयर आदि की व्यवस्था ने काशी में श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है. इसके अलावा मंदिर के आसपास जाने वाले मार्गों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नो व्हेकिल जोन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित, भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धाम के निर्माण के समय से ही लगातार यहां दौरा करते रहे हैं. योगी अदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने धाम में 100 बार से अधिक बाबा के दर्शन किए हैं. (Record 5.5 lakh devotees throng Kashi Vishwanath Temple in Varanasi)

ये भी पढ़ेंः खंडहर हो चुकीं इमारतों पर चलेगा नगर निगम का बुलडोजर, चिन्हित भवनों के मालिकों को नोटिस

वाराणसी में बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के सदस्य

वाराणसी: सावन के दूसरे सोमवार (2nd Somwar of Sawan) के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भक्तों की तादाद ने पहले सोमवार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. करीब 5 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका. मंदिर के मंगला आरती के बाद से ही लगातार मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा. वहीं, इस दौरान भोपाल (मध्यप्रदेश) से आए बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर इस समिति ने बाबा भोलेनाथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा
बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के लोगों ने निकाली पालकी

गौरतलब है कि बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के सैकड़ों सदस्यों ने ढोल, नगाड़े, ताशे और शंख की ध्वनि के साथ अद्भुत प्रस्तुति भी दी. रविवार को इस मंडली ने बाबा विश्वनाथ धाम के अंदर भी अद्भुत कीर्तन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था. इसके बाद सोमवार को इन्होंने काशी की सड़कों पर अपनी प्रस्तुति से हर किसी को पैर थिरकाने के लिए मजबूर कर दिया.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में इजाफा

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के हर दिन लाखों लोग बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. वहीं, सावन के दूसरे सोमवार को रात 8 बजे तक लगभग 5 लाख 20 हजार लोगों ने इनके दर्शन किए. अनुमान है कि सोमवार रात 12 बजे तक करीब 5 लाख 50 हजार से अधिक लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं. धाम में आने वाले शिव भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया.

सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

बता दें कि सावन के पहले सोमवार को कांवड़ियों और शिव भक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, चिकित्सीय व्यवस्था, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा और व्हील चेयर आदि की व्यवस्था ने काशी में श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है. इसके अलावा मंदिर के आसपास जाने वाले मार्गों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नो व्हेकिल जोन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित, भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धाम के निर्माण के समय से ही लगातार यहां दौरा करते रहे हैं. योगी अदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने धाम में 100 बार से अधिक बाबा के दर्शन किए हैं. (Record 5.5 lakh devotees throng Kashi Vishwanath Temple in Varanasi)

ये भी पढ़ेंः खंडहर हो चुकीं इमारतों पर चलेगा नगर निगम का बुलडोजर, चिन्हित भवनों के मालिकों को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.