ETV Bharat / bharat

Reaction on EC decision on Shivsena : चुनाव आयोग के फैसले पर बिफरा उद्धव गुट, आयोग को बताया 'BJP एजेंट' - शिंदे गुट ही असली शिवसेना

महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक ही बड़ी हलचल मच गई, जब चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना ठहरा दिया. उद्धव गुट को इस फैसले से बड़ा झटका लगा है. उद्धव गुट ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

sanjay raut, shivsena leader
संजय राउत , शिवसेना नेता
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिवसेना के बीच चल रहे आंतरिक विवाद पर बड़ा फैसला सुनाया. आयोग ने शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना. आयोग ने कहा कि पार्टी के ज्यादातर नेता शिंदे गुट के पक्ष में थे, इसलिए यह फैसला सुनाया गया है. हालांकि, उद्धव गुट ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. उद्धव गुट के नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं.

  • We don't need to worry. Public is with us. We'll go with a new symbol&raise this Shiv Sena once again in the court of public: Sanjay Raut, Uddhav Thackeray faction, on Election Commission order that the party name “Shiv Sena”&symbol “Bow & Arrow” to be retained by Shinde faction pic.twitter.com/ijkKR6lJ5Y

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जनता हमारे साथ है और हम नए चुनाव चिन्ह के साथ उनके बीच जाएंगे. राउत ने कहा कि हम फिर से जनता की अदालत में जाएंगे और जनता हमे फिर से जीत दिलाएगी.

  • CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है। हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं: महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/bNmMKcaxOA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है. असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है. हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं.

  • The order is what we had suspected. We had been saying that we don't trust the EC. When matter is sub-judice before SC & no final decision has been taken, this haste by EC shows it works as a BJP agent under Central Govt.We condemn this: Uddhav Thackeray faction spox, Anand Dubey https://t.co/qeV8FxcHsG pic.twitter.com/B9l3BQyI8Y

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि हम इस फैसले की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही इस फैसले की आशंका थी. दुबे ने कहा कि हम तो लंबे समय से कहते आ रहे थे कि चुनाव आयोग में विश्वसनीयता नहीं बची है. उन्होंने कहा कि एक मामला जो अब भी सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है, वहां से फैसला आना बाकी है, इस तरह के मामलों में जल्दी फैसला देने का क्या मतलब हो सकता है, यह किसी से छिपा नहीं है. दुबे ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

  • #WATCH महाराष्ट्र: शिवसेना नाम और चिह्न मिलने पर शिंदे गुट ने पुणे में जश्न मनाया। pic.twitter.com/zf71vFv9cy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde supporters dance and celebrate in Mumbai as the Election Commission orders that the party name “Shiv Sena” and the party symbol “Bow and Arrow” will be retained by their faction. pic.twitter.com/LAF4MpuBSQ

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है. आयोग ने शिंदे धड़े को असली शिवसेना माना. उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के फैसले की उम्मीद थी. सीएम शिंदे ने कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है. यह लोकतंत्र की जीत है. शिंदे ने ट्विटर पर पार्टी का नाम शिवसेना लिखने के साथ ही टि्वटर हैंडल पर धनुष-बाण लगा दिया है.

  • It's the victory of ideologies of Balasaheb & Anand Dighe, of our workers, MPs, MLAs, public representatives&lakhs of Shiv Sainiks. It's victory of democracy:Maharashtra CM Eknath Shinde on EC order on party name “Shiv Sena” & symbol “Bow & Arrow” to be retained by Shinde faction pic.twitter.com/o0fa3tuJUt

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं चुनाव आयोग के फैसले के बाद मनसे अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का ऑडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पैसा गया तो फिर से कमा लिया जाएगा लेकिन नाम गया तो वह कभी वापस नहीं आएगा. उन्होंने ट्वीट में करते हुए लिखा है कि बाला साहेब के द्वारा दिया गया शिवसेना का विचार कितना सही था, आज हम एक बार फिर जानते हैं.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग का यह फैसला अब से थोड़ी से पहले आया है. आयोग ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना है.

  • EC also observed that these procedures ought to be difficult to amend and should be amendable only after ensuring a larger support of the organisational members for the same.

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : ECI On Shiv Sena party name and symbol : चुनाव आयोग का बड़ा एलान, शिंदे गुट ही असली शिवसेना

(एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी)

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिवसेना के बीच चल रहे आंतरिक विवाद पर बड़ा फैसला सुनाया. आयोग ने शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना. आयोग ने कहा कि पार्टी के ज्यादातर नेता शिंदे गुट के पक्ष में थे, इसलिए यह फैसला सुनाया गया है. हालांकि, उद्धव गुट ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. उद्धव गुट के नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं.

  • We don't need to worry. Public is with us. We'll go with a new symbol&raise this Shiv Sena once again in the court of public: Sanjay Raut, Uddhav Thackeray faction, on Election Commission order that the party name “Shiv Sena”&symbol “Bow & Arrow” to be retained by Shinde faction pic.twitter.com/ijkKR6lJ5Y

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जनता हमारे साथ है और हम नए चुनाव चिन्ह के साथ उनके बीच जाएंगे. राउत ने कहा कि हम फिर से जनता की अदालत में जाएंगे और जनता हमे फिर से जीत दिलाएगी.

  • CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है। हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं: महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/bNmMKcaxOA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है. असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है. हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं.

  • The order is what we had suspected. We had been saying that we don't trust the EC. When matter is sub-judice before SC & no final decision has been taken, this haste by EC shows it works as a BJP agent under Central Govt.We condemn this: Uddhav Thackeray faction spox, Anand Dubey https://t.co/qeV8FxcHsG pic.twitter.com/B9l3BQyI8Y

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि हम इस फैसले की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही इस फैसले की आशंका थी. दुबे ने कहा कि हम तो लंबे समय से कहते आ रहे थे कि चुनाव आयोग में विश्वसनीयता नहीं बची है. उन्होंने कहा कि एक मामला जो अब भी सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है, वहां से फैसला आना बाकी है, इस तरह के मामलों में जल्दी फैसला देने का क्या मतलब हो सकता है, यह किसी से छिपा नहीं है. दुबे ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

  • #WATCH महाराष्ट्र: शिवसेना नाम और चिह्न मिलने पर शिंदे गुट ने पुणे में जश्न मनाया। pic.twitter.com/zf71vFv9cy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde supporters dance and celebrate in Mumbai as the Election Commission orders that the party name “Shiv Sena” and the party symbol “Bow and Arrow” will be retained by their faction. pic.twitter.com/LAF4MpuBSQ

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है. आयोग ने शिंदे धड़े को असली शिवसेना माना. उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के फैसले की उम्मीद थी. सीएम शिंदे ने कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है. यह लोकतंत्र की जीत है. शिंदे ने ट्विटर पर पार्टी का नाम शिवसेना लिखने के साथ ही टि्वटर हैंडल पर धनुष-बाण लगा दिया है.

  • It's the victory of ideologies of Balasaheb & Anand Dighe, of our workers, MPs, MLAs, public representatives&lakhs of Shiv Sainiks. It's victory of democracy:Maharashtra CM Eknath Shinde on EC order on party name “Shiv Sena” & symbol “Bow & Arrow” to be retained by Shinde faction pic.twitter.com/o0fa3tuJUt

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं चुनाव आयोग के फैसले के बाद मनसे अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का ऑडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पैसा गया तो फिर से कमा लिया जाएगा लेकिन नाम गया तो वह कभी वापस नहीं आएगा. उन्होंने ट्वीट में करते हुए लिखा है कि बाला साहेब के द्वारा दिया गया शिवसेना का विचार कितना सही था, आज हम एक बार फिर जानते हैं.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग का यह फैसला अब से थोड़ी से पहले आया है. आयोग ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना है.

  • EC also observed that these procedures ought to be difficult to amend and should be amendable only after ensuring a larger support of the organisational members for the same.

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : ECI On Shiv Sena party name and symbol : चुनाव आयोग का बड़ा एलान, शिंदे गुट ही असली शिवसेना

(एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी)

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.