ETV Bharat / bharat

unemployment allowance : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता स्कीम शुरू, युवाओं ने कहा सपनों को मिलेगी उड़ान ! - unemployment allowance in Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर निवास कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत के साथ ही चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया (unemployment allowance acceptance order). सीएम के हाथों बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश पाने वाले ये चार युवा अपने भविष्य को लेकर अब काफी आशा से भरे हुए दिख रहे हैं. क्योंकि अब इनके सपनों को नई उड़ान मिलेगी.

CM Bhupesh distributed unemployment allowance
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता शुरू
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 4:59 PM IST

बेरोजगारी भत्ता शुरू होने पर सीएम बघेल का बयान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल यानी की शनिवार से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हुई है. योजना के पहले दिन सीएम भूपेश ने पंजीयन कराने वाले 4 बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश पत्र दिया. इन चारों को ये नहीं पता था कि आवेदन के कुछ ही समय बाद इन्हें योजना का लाभ मिलने वाला है. इन चारों लोगों ने बेरोजगारी भत्ता पाने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया है. आइए जानते हैं बेरोजगारी भत्ता पाने वाले छात्रों का क्या कहना है.

'बेरोजगारी भत्ते से खरीदेंगी किताबें ': रायपुर जिले की निवासी पूजा चंद्रवंशी बीएड की छात्रा हैं. पूजा गुढ़ियारी में रहती हैं और एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. पूजा का सपना शिक्षक बनने का है. इसलिए बीएड की पढ़ाई कर रहीं हैं. लेकिन पढ़ाई के लिए जिन महंगे किताबों की जरुरत होती है वो अपने सहयोगियों से लेकर पढ़ती थी. बेरोजगारी भत्ता का आवेदन करने के बाद तुरंत उनका नाम सेलेक्ट हो गया. पूजा का कहना है कि, "अब इस भत्ते से अपने लिए किताबें खरीद सकेंगी."

'फिजिकल डाइट के लिए करुंगी इस्तेमाल' : मुक्तेश्वरी रायपुर के मोवा में रहती हैं. मुक्तेश्वरी एथलीट हैं और फिजिकल एजुकेशन में अपना करियर बनाना चाहती हैं. मुकेश्वरी को अपनी रेगुलर डाइट और अपनी रूटीन को मेंटन करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती थी. वो पढ़ाई तो कर रहीं थीं.लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शरीर के लिए जरुरी पोषण का इंतजाम नहीं कर पा रहीं थी. मुक्तेश्वरी की माने तो बेरोजगारी भत्ता से अब वो अपने लिए अच्छी डाइट का इंतजाम कर पाएंगी.

CM Bhupesh distributed unemployment allowance
मुक्तेश्वरी भत्ते का फिजिकल डाइट के लिए करेंगी इस्तेमाल

'कंम्प्यूटर की पढ़ाई में नहीं होगी दिक्कत' : गुढ़ियारी के रहने वाले कुणाल साहू कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. कुणाल फिलहाल बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्थिक हालात सही नहीं होने के कारण कुणाल अपने कोर्स में इस्तेमाल होने वाली महंगी किताबें नहीं खरीद पा रहे थे. लेकिन अब जब उनका भत्ता स्वीकृत हो गया है तो उनकी ये परेशानी दूर हो चुकी है.

unemployment allowance in Chhattisgarh
महंगी किताबें खरीदने के लिए मिलेगी मदद

ये भी पढ़ें: Unemployment Allowance छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू

'सिविल सर्विस की तैयारी करने में मिलेगी मदद'-रायपुर कृष्णा नगर के दीपक निषाद ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं. दीपक सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें अच्छी किताबों की जरुरत है. लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से वो किताबें नहीं खरीद पा रहे थे.लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता मिलने के बाद वो ना सिर्फ अच्छी किताबें खरीदेंगे बल्कि सपनों को पूरा करने के लिए दोगुनी ताकत लगाएंगे.

कैसे करें आवेदन : बेरोजगारी भत्ता लेने के लिये रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है. बेरोजगारी भत्ते की पात्रता केवल उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगी, जिनका पंजीयन कम से कम 2 वर्ष पुराना होगा. 3 साल पुराने पंजीयन के नवीनीकरण की अंतिम तारीख बीतने के बाद भी पंजीयन वैलिड रहेगा. ऐसे आवेदकों के पास दो महीने का समय रहेगा, जिसमें वो पंजीयन का नवीनीकरण करा सकेंगे. दो माह के भीतर कभी भी आवेदक पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकता है.


आज से खुला ऑनलाइन पोर्टल : बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल 1 अप्रैल से खुल चुका है. किसी भी आवेदक को इसके लिए रोजगार दफ्तर नहीं आना होगा. आवेदन किसी भी जगह से ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकता है. च्वाइस सेंटर्स पर भी आवेदन किया जा सकता है. इसलिए सभी आवेदकों को अपने पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज, आवास और आय प्रमाण पत्र के साथ आधार, फोटो अपलोड करना जरूरी होगा.1 अप्रैल 2021 के बाद के नए रजिस्ट्रेशन वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/PrintEmplCard.aspx पर खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

सरकार के दावों पर सवाल : आपको बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.ऐसे में बेरोजगारी भत्ता योजना लाकर कांग्रेस ने युवाओं को साधा है. इस योजना की घोषणा होने से लेकर लागू करने तक काफी तेजी दिखाई गई है. लेकिन वहीं इसके क्राइटेरिया को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. जहां कई नियम और शर्तों की वजह से कई बेरोजगार इस योजना से बाहर हो गए हैं. वहीं बेरोजगारी दर की बात करें तो रोजगार इंडेक्स के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी नहीं है. ऐसे में इतने लाख पंजीयन और उस पर योजना लाना कहीं ना कहीं सरकार के दावों पर भी सवालिया निशान लगाता है.

बेरोजगारी भत्ता शुरू होने पर सीएम बघेल का बयान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल यानी की शनिवार से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हुई है. योजना के पहले दिन सीएम भूपेश ने पंजीयन कराने वाले 4 बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश पत्र दिया. इन चारों को ये नहीं पता था कि आवेदन के कुछ ही समय बाद इन्हें योजना का लाभ मिलने वाला है. इन चारों लोगों ने बेरोजगारी भत्ता पाने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया है. आइए जानते हैं बेरोजगारी भत्ता पाने वाले छात्रों का क्या कहना है.

'बेरोजगारी भत्ते से खरीदेंगी किताबें ': रायपुर जिले की निवासी पूजा चंद्रवंशी बीएड की छात्रा हैं. पूजा गुढ़ियारी में रहती हैं और एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. पूजा का सपना शिक्षक बनने का है. इसलिए बीएड की पढ़ाई कर रहीं हैं. लेकिन पढ़ाई के लिए जिन महंगे किताबों की जरुरत होती है वो अपने सहयोगियों से लेकर पढ़ती थी. बेरोजगारी भत्ता का आवेदन करने के बाद तुरंत उनका नाम सेलेक्ट हो गया. पूजा का कहना है कि, "अब इस भत्ते से अपने लिए किताबें खरीद सकेंगी."

'फिजिकल डाइट के लिए करुंगी इस्तेमाल' : मुक्तेश्वरी रायपुर के मोवा में रहती हैं. मुक्तेश्वरी एथलीट हैं और फिजिकल एजुकेशन में अपना करियर बनाना चाहती हैं. मुकेश्वरी को अपनी रेगुलर डाइट और अपनी रूटीन को मेंटन करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती थी. वो पढ़ाई तो कर रहीं थीं.लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शरीर के लिए जरुरी पोषण का इंतजाम नहीं कर पा रहीं थी. मुक्तेश्वरी की माने तो बेरोजगारी भत्ता से अब वो अपने लिए अच्छी डाइट का इंतजाम कर पाएंगी.

CM Bhupesh distributed unemployment allowance
मुक्तेश्वरी भत्ते का फिजिकल डाइट के लिए करेंगी इस्तेमाल

'कंम्प्यूटर की पढ़ाई में नहीं होगी दिक्कत' : गुढ़ियारी के रहने वाले कुणाल साहू कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. कुणाल फिलहाल बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्थिक हालात सही नहीं होने के कारण कुणाल अपने कोर्स में इस्तेमाल होने वाली महंगी किताबें नहीं खरीद पा रहे थे. लेकिन अब जब उनका भत्ता स्वीकृत हो गया है तो उनकी ये परेशानी दूर हो चुकी है.

unemployment allowance in Chhattisgarh
महंगी किताबें खरीदने के लिए मिलेगी मदद

ये भी पढ़ें: Unemployment Allowance छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू

'सिविल सर्विस की तैयारी करने में मिलेगी मदद'-रायपुर कृष्णा नगर के दीपक निषाद ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं. दीपक सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें अच्छी किताबों की जरुरत है. लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से वो किताबें नहीं खरीद पा रहे थे.लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता मिलने के बाद वो ना सिर्फ अच्छी किताबें खरीदेंगे बल्कि सपनों को पूरा करने के लिए दोगुनी ताकत लगाएंगे.

कैसे करें आवेदन : बेरोजगारी भत्ता लेने के लिये रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है. बेरोजगारी भत्ते की पात्रता केवल उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगी, जिनका पंजीयन कम से कम 2 वर्ष पुराना होगा. 3 साल पुराने पंजीयन के नवीनीकरण की अंतिम तारीख बीतने के बाद भी पंजीयन वैलिड रहेगा. ऐसे आवेदकों के पास दो महीने का समय रहेगा, जिसमें वो पंजीयन का नवीनीकरण करा सकेंगे. दो माह के भीतर कभी भी आवेदक पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकता है.


आज से खुला ऑनलाइन पोर्टल : बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल 1 अप्रैल से खुल चुका है. किसी भी आवेदक को इसके लिए रोजगार दफ्तर नहीं आना होगा. आवेदन किसी भी जगह से ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकता है. च्वाइस सेंटर्स पर भी आवेदन किया जा सकता है. इसलिए सभी आवेदकों को अपने पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज, आवास और आय प्रमाण पत्र के साथ आधार, फोटो अपलोड करना जरूरी होगा.1 अप्रैल 2021 के बाद के नए रजिस्ट्रेशन वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/PrintEmplCard.aspx पर खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

सरकार के दावों पर सवाल : आपको बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.ऐसे में बेरोजगारी भत्ता योजना लाकर कांग्रेस ने युवाओं को साधा है. इस योजना की घोषणा होने से लेकर लागू करने तक काफी तेजी दिखाई गई है. लेकिन वहीं इसके क्राइटेरिया को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. जहां कई नियम और शर्तों की वजह से कई बेरोजगार इस योजना से बाहर हो गए हैं. वहीं बेरोजगारी दर की बात करें तो रोजगार इंडेक्स के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी नहीं है. ऐसे में इतने लाख पंजीयन और उस पर योजना लाना कहीं ना कहीं सरकार के दावों पर भी सवालिया निशान लगाता है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.