देहरादून : बुधवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य के बतौर 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का नाम सामने आने से पहले तमाम अटकलें लगाई जा रही थी. अचानक से तीरथ सिंह रावत का नाम सामने आते ही लोग काफी चौंक गए. क्योंकि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी की तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. यही नहीं, जब तीरथ सिंह रावत के नाम को मुख्यमंत्री के लिए बोला गया, तो उस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी कार चलाकर अपनी बेटी को स्कूल से लाने गईं थी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी रावत को उनके पति के मुख्यमंत्री बनने की सूचना तब मिली जब वह स्कूल से अपनी बेटी को लेकर घर की ओर जा रही थीं. इसकी सूचना मिलने के बाद रश्मि त्यागी रावत ने अपनी गाड़ी को तुरंत साइड में लगाया और इसकी वास्तविकता जानने के लिए मीडिया चैनल को देखना शुरू किया. हालांकि, जब इसकी पुष्टि हो गई, तो वह इस बात से काफी खुश हुईं कि एक लंबे समय बाद लेकिन आखिरकार उनके पति को भाजपा आलाकमान ने भरोसा जताते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी रावत ने बताया कि जनता की सेवा करने के लिए ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजनीति में हैं. तीरथ सिंह रावत जनता के प्यारे भी हैं.
मुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए करेंगी कार्य
रश्मि त्यागी ने बताया कि पहले से ही तीरथ सिंह रावत काफी व्यस्त रहते थे. खुद ही घर को मैनेज करती रही हैं. साथ ही वह वर्तमान समय में डीएवी पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनकी बेटी दसवीं क्लास में है. हालांकि, वह खुद भी भाजपा संगठन से ही हैं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले अखिल भारतीय परिषद में कार्य किया है. लिहाजा, तीरथ सिंह रावत और उनकी एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. साथ ही बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को अच्छे तरीके से संभालती हैं. ऐसे में वह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ मिलजुल कर काम करेंगी.
समस्याओं का आसानी से समाधान निकाल देंगे तीरथ- डॉ. रश्मि त्यागी
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी रावत ने बताया कि दिन में जब वह अपनी बेटी को स्कूल से लेने गई थीं और गाड़ी चला रही थीं. तभी उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया गया है. जिससे उन्हें काफी खुशी मिली की पार्टी आलाकमान ने तीरथ सिंह रावत को इस लायक समझा कि उनके कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. तीरथ सिंह रावत के सामने जो भी समस्याएं आएंगी उन समस्याओं का समाधान आसानी से कर लेंगे.
पढ़ें : एक पीसीओ संचालक से उत्तराखंड के सीएम तक का ऐसा रहा सफर, पढ़िए