लखनऊ/आगरा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के मामले में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि जो लोग पुलिस पर हमला करेंगे, जो अपराधी होंगे, उनको यूपी की पुलिस छोड़ेगी नहीं. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का समय नहीं है, जब पुलिस पर हमला करने वाले आसानी से बच जाया करते थे. यह समय भारतीय जनता पार्टी का है, और हम ऐसे किसी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे जो पुलिस पर हमला करेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने असद के एनकाउंटर के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपराधियों से सहानुभूति हो रही है. यही उनका असली चेहरा है. मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है. समाजवादी पार्टी को दर्द हो रहा है, मगर हमारा तो सीधा कहना है अगर पुलिस पर कोई अपराधी गोली चलाएगा तो हम निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. मैं उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के अधिकारियों को बधाई दे रहा हूं. जिस व्यक्ति ने अपराध ही नहीं किया, बल्कि अपराधियों को पैदा किया ऐसा अतीक अहमद आज पुलिस की गिरफ्त में है.
'यूपी से माफिया का हो रहा सफाया' : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'यूपी से माफिया का सफाया होगा. अपराधियों का साथ देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी. कानून से ऊपर कोई नहीं है. मौजूदा समय में प्रदेश के ज्यादातर माफिया घुटनों पर आ चुके हैं. अपराधियों को सजा दिलाने वाले राज्यों में यूपी देश में नम्बर एक पर है. माफिया अतीक अहमद के बेटे असद व आरोपी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसटीएफ को बधाई दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध व अपराधियों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं बची है. ज्यादातर अपराधियों का सफाया हो चुका है, जो बचे हैं, वे सलाखों के पीछे हैं. प्रदेश सरकार ने 2017 में जनता से भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने का वादा किया था. सरकार अपने वादा पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रही है. पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है. माफिया को अदालत के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है. पुलिस अपना काम ईमानदारी व बिना किसी भेदभाव के कर रही है.'
'पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया' : डिप्टी सीएम ने कहा कि 'पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे. भाजपा सरकार विकास को तरजीह दे रही है, माफिया को मिटा रही है. डबल इंजन सरकार ने एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया, ताकि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया कराई जा सकें.'
असद ने एग्रेसिव होकर चलाईं थीं गोलियां : यूपी एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को मार गिराया. झांसी में हुए इस एनकाउंटर पर अब सियासत शुरू हो गई है. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया तो योगी सरकार के मंत्री, विधायक और भाजपाई उसे सही ठहरा रहे हैं. आगरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि 'यूपी के सीएम योगी ने जो विधानसभा में कहा था कि माफिया मिट्टी में मिला देंगे. उसी दिशा में यह काम एसटीएफ ने किया है. भले ही इसे आम बोलचाल में एनकाउंटर कहा जाता है, लेकिन मैं इसे पुलिस इंगेजमेंट कहता हूं.' केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि 'उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. दोनों ही शूटर थे. उमेश पाल हत्याकांड में असद ने एग्रेसिव होकर गोलियां चलाईं थीं. यूपी की एटीएफ ने उसका एनकाउंटर किया है. मैं कहना चाहूंगा कि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यूपी की महान जनता से जो वायदा किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. उसी संदर्भ में पहले सीएम ने 72 घंटे में कुछ मिट्टी में मिला दिए थे. उसकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति ध्वस्त की गईं थी. अरबों रुपए की संपत्ति जब्त की गईं है.केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में मौके पर असद और शूटर गुलाम थे. दोनों के एनकाउंटर पर मैं एसटीएफ को बधाई देता हूं. एनकाउंटर पर जो लोग सवाल उठाते हैं. वह सही नहीं है. जब पुलिस अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाती है. इसमें कोई अपराधी मारा जाता है.'
'पुलिस का काम काबिले तारीफ' : कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि 'अपराध को कहीं पर भी सही नहीं ठहराया जा सकता. आज जो भी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने काम किया वह काबिले तारीफ है, लेकिन इसके पीछे उन लोगों पर भी सवाल खड़ा होता है, जिन्होंने इस तरह के अतीक अहमद और असद जैसे अपराधियों को फलने फूलने दिया. भारतीय जनता पार्टी आज के समय के हिसाब से राजनीति करती है. इससे पहले भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार 5 से 7 साल रही है. उस समय कोई कार्रवाई इन जैसे लोगों पर नहीं की गई. ऐसे लोगों को फलने फूलने दिया गया. कांग्रेस पार्टी हमेशा राजनीति में अपराधीकरण रोकने के पक्ष में है.'
'दिनदहाड़े असद ने दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने किया अपना काम' : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में डीएसपी नवेंदु कुमार और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. झांसी के बबीना के पास एनकाउंटर किया गया. पिछले काफी दिनों से पुलिस अतीक के बेटे असद की खोजबीन कर रही थी. गुरुवार को जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली वैसे ही अतीक के बेटे असद और दूसरे आरोपी गुलाम को आसपास से घेरकर पुलिस ने किनारे लगा दिया. अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय का कहना है कि 'अतीक के बेटे असद ने दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या को अंजाम दिया था. इसे लेकर लगातार यूपी पुलिस के कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं. गुरुवार को असद का एनकाउंटर कर दिया गया. पुलिस प्रशासन ने अपना काम किया है. जहां तक बात योगी आदित्यनाथ सरकार के लॉ एंड आर्डर की है तो बेशक समाज में अपराधियों की आवश्यकता नहीं है. उनका खात्मा जरूरी है, इसलिए पुलिस ने अपराधियों को खत्म किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी तो क्या आप मानते हैं कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के कड़े रुख को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की है? इस सवाल पर आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने अपना काम किया है. यह तो होना ही था क्योंकि हत्या दिनदहाड़े हुई थी.'
यह भी पढ़ें : झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, पांच लाख का था इनामी