कुरुक्षेत्र: सूचना मिलते ही हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम शमशेर सिंह बताया जा रहा है. जो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला बताया जा रहा है. शाहाबाद मारकंडा के थाने में एसटीएफ की टीम शमशेर से पूछताछ कर रही है. ये आरडीएक्स (RDX found in Haryana) शाहाबाद इलाके में मिर्ची होटल के पास से मिला है.
आज एसटीएफ टीम द्वारा शाहाबाद अंबाला हाईवे पर मिर्ची होटल के साथ में जंगल में एक पेड़ के नीचे लिफाफे में आरडीएक्स बरामद हुआ है. एक आरोपी काबू किया गया है तो तरनतारन जिले का रहने वाला है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को काबू कर शाहाबाद पुलिस के हवाले किया है. तफ्तीश और आरोपी से पूछताछ जारी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ये एक IED (इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) थी. इसमें हाई एक्सपोजर पाउडर, स्विच, टाइमर, बैटरी, मिले हैं.- कर्ण गोयल, एएसपी, कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र के एएसपी कर्ण गोयल ने कहा कि अभी इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. ये किस तरह का विस्फोट है और कहां विस्फोट करना था. इस बारे में पूछताछ के बाद ही बताया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कभी कुछ और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. जैसे-जैसे मामले में इनपुट मिलेंगे वैसे-वैसे जानकारी मीडिया को दी जाएगी. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है.