अमृतसर: पंजाब पुलिस ने पड़ोसी देश की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर में अटारी वाघा बॉर्डर पर अफगानिस्तान से आए एक ड्राई फ्रूट ट्रक (RDX found in truck from Afghanistan) से पुलिस ने करीब एक किलो आरडीएक्स बरामद किया है. तलाशी के दौरान संदिग्ध कंटेनर मिलने पर सीमा शुल्क विभाग ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस सूत्र के मुताबिक, सूखे मेवों की पैकेजिंग के एक कंटेनर में विस्फोटक पदार्थ मिला. जांच में यह आरडीएक्स निकला, जिसका वजन 900 ग्राम है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पाकिस्तान से लगती अटारी सीमा पर विस्फोटक पदार्थ मिलने की घटना के बाद पुलिस और कस्टम अधिकारी सतर्क हो गए हैं और अन्य ट्रकों की जांच मुस्तैदी से की जा रही है.
यह ट्रक पाकिस्तान के रास्ते ड्राई फ्रूट लदे अन्य ट्रकों के साथ अटारी बॉर्डर पर पहुंचा था. ट्रक की स्कैनिंग के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों को ट्रक में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री के संकेत मिले, इसके बाद ट्रक से आरडीएक्स बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- अमृतसर के पॉश इलाके में पुलिस की कार के नीचे बम बरामद