नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार को एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होंगे. उनका किडनी और हार्ट की समस्या के चलते इलाज चल रहा था. डिस्चार्ज होकर वह सीधे दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर जाएंगे. डॉक्टर के मुताबिक उनके सारे वाइटल ऑर्गन्स ठीक हैं, उन्हें फिलहाल कोई परेशानी नहीं है.
चारा घोटाला के एक मामले में सजा मिलने के बाद से ही लालू दिल्ली एम्स में एडमिट हो गए थे. हालांकि एम्स ने उन्हें एडमिट करने से इनकार कर दिया था, लेकिन राजनीतिक मामला होने और इसे तूल पकड़ता देख उन्हें आखिरकार एडमिट करना पड़ा था. वह प्राइवेट वार्ड में एडमिट थे, जहां उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही थीं. इसी बीच लालू को बेल मिलने के बाद जब जेल जाने का खतरा टल गया है. अब वह एम्स से निकल कर अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर जा सकते हैं.
इसके पहले भी लालू ऐसा ही करते रहे हैं. दिल्ली में उनको बड़ी बेटी का घर है, फार्म हाउस है, जहां वह अपना काफी समय बिता चुके हैं. लालू जब-जब एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होते हैं तब-तब सीधे पटना जाने के बजाय वह मीसा भारती के आवास पर कुछ समय बिताना पसंद करते हैं.
पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को इस मामले में मिली जमानत
पढ़ें-Fodder Scam Case: लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत