ETV Bharat / bharat

दंगल में मंगल नहीं कर पाए पहलवान रवि दहिया, बने सिल्वर जीतने वाले दूसरे पहलवान - world champion

भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.

खेल समाचार  ravi dahiya  world champion  russian wrestler yuguyev
रवि दहिया
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 4:54 PM IST

टोक्यो: ओलिंपिक में 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके भारत को अब गोल्ड की महक आ रही है. कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि दहिया का फाइनल मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. उनका सामना 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से होगा. अगर रवि युगुऐव को हरा देते हैं तो कुश्ती में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले पहलवान बन जाएंगे.

उन्होंने कुश्ती के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रवि को ये जीत विक्ट्री बाय फॉल नियम से मिली थी यानी उन्होंने नूरीस्लाम को मुकाबले से ही बाहर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: हमारे लिए सोने से कम नहीं है कांस्य : श्रीजेश की मां

रवि और युगुऐव दोनों इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. दोनों इससे पहले 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भिड़ चुके हैं. तब रूसी रेसलर ने भारतीय पहलवान को कड़े मुकाबले में 6-4 से हराया था. रवि को इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. रवि ने 2020 और 2021 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 2018 अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

टोक्यो: ओलिंपिक में 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके भारत को अब गोल्ड की महक आ रही है. कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि दहिया का फाइनल मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. उनका सामना 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से होगा. अगर रवि युगुऐव को हरा देते हैं तो कुश्ती में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले पहलवान बन जाएंगे.

उन्होंने कुश्ती के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रवि को ये जीत विक्ट्री बाय फॉल नियम से मिली थी यानी उन्होंने नूरीस्लाम को मुकाबले से ही बाहर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: हमारे लिए सोने से कम नहीं है कांस्य : श्रीजेश की मां

रवि और युगुऐव दोनों इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. दोनों इससे पहले 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भिड़ चुके हैं. तब रूसी रेसलर ने भारतीय पहलवान को कड़े मुकाबले में 6-4 से हराया था. रवि को इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. रवि ने 2020 और 2021 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 2018 अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

Last Updated : Aug 5, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.