कोल्हापुर : आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने प्रदेश के मंत्री राजेंद्र पाटिल (यादवकर) को भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. ऐसा दावा राष्ट्रवादी के नेता और ठाकरे सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने किया था. इस दावे पर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर फोन टेपिंग के आरोप लग रहे हैं.
पढ़ें : प.बंगाल-ओडिशा-यूपी के बाद अब बिहार में स्पेशल पुलिस विधेयक, बढ़ा विवाद
साथ ही गुरुवार को फिर जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें भाजपा का एजेंट बताया. कहा कि रश्मि शुक्ला पुलिस की सर्विस में रहकर भाजपा के लिए काम करती थीं, उन पर फोन टैपिंग करने के भी आरोप लग रहे हैं. वहीं राजेंद्र पाटील (यादवकर) ने माना है कि जितेंद्र आव्हाड के किए गए ट्विट में सच्चाई है. उन्होंने कहा कि रश्मि शुक्ला ने मुझसे भाजपा में आने के लिए संपर्क किया था. लेकिन कार्यकर्ता महाविकास अघाड़ी के साथ रहने के पक्ष में थे. राजेंद्र पाटिल के इस बयान से रश्मि शुक्ला की दिक्कतें बढ़ सकती हैं.