पुडुचेरी : एआईएनआरसी प्रमुख एन रंगासामी शुक्रवार को यहां केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने रंगासामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं.
उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर तमिल भाषा में पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, मैं पुडुचेरी के सीएम के रूप में शपथ लेने पर एन रंगासामी को बधाई देना चाहूंगा. आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.
रंगासामी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की अगुवाई करेंगे, जिसमें भाजपा भी शामिल है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अन्य मंत्री अगले कुछ दिन में शपथ लेंगे. इनमें भाजपा कोटे के मंत्री भी शामिल हैं.
एआईएनआरसी पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी और भाजपा के अन्य मंत्रियों को अगले कुछ दिनों में शपथ दिलाई जाएगी.
इससे पहले, मुख्य सचिव अश्विन कुमार ने रंगासामी को मुख्यमंत्री नियुक्त करने वाली, राष्ट्रपति की अधिसूचना को पढ़ा.
यह समारोह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और महज पांच मिनट तक चला.
पढ़ें :- पुडुचेरी : रंगासामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 7 या 9 मई को शपथ
पुडुचेरी में मुख्यमंत्री समेत छह मंत्री हो सकते हैं. हालांकि, खबरें हैं कि इस बार एक उपमुख्यमंत्री भी हो सकता है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कांग्रेस छोड़ जनवरी में भाजपा में शामिल हुए ए नमशिवायम् को उप मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है.
भाजपा सूत्रों ने कहा कि उप मुख्यमंत्री की नियुक्त को लेकर केंद्र की अनुमति का इंतजार किया रहा है. पुडुचेरी में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एआईएनआरसी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
तीस सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन के लिए बहुमत का आंकड़ा 16 है. राजग गठबंधन को इस चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा निर्दलीय छह उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जो मौटे तौर पर रंगासामी के समर्थन में हैं.
द्रमुक ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से पांच सीटों पर उसे जीत मिली है. कांग्रेस ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई.