ETV Bharat / bharat

झारखंड में तेज हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित, कोलकाता से रांची आने वाली फ्लाइट रद्द, कई का रूट डायवर्ट

झारखंड में तेज हवा और बारिश से शनिवार को जनजीवन प्रभावित हो गया. रांची में आंधी की वजह से यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत राजधानी के कई इलाके में पेड़ गिर गए. सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया है. खराब मौसम का हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. वहीं कोडरमा, गुमला, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है.

Heavy Rain in Ranchi
रांची में तेज बारिश
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:59 AM IST

रांची: झारखंड में शनिवार को बारिश (Heavy Rain in Ranchi) और तेज हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज बारिश और तेज हवा चलने की वजह से जगह-जगह पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा. रांची में यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत कई इलाकों में पेड़ गिरे. इससे आवागमन बाधित हुआ. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में येलो अलर्ट, कोडरमा और चतरा में वज्रपात की आशंका, शनिवार को कोल्हान में भारी बारिश की चेतावनी

तेज हवा के चलते रांची के बरियातू रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के पास बीच सड़क पर ही एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ सड़क पर गिरने की वजह से आवाजाही बंद हो गई है. कई स्कूलों की बस जाम में फंसी हुई है. वहीं रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) गेट के पास भी एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.

देखें वीडियो

आंदोलनरत रसोइया पर डाली गिरीः इधर रांची राजभवन के पास आंदोलनरत रसोइया के टेंट पर आंधी से पेड़ की डाली टूटकर गिर गई. इससे रसोइया संघ की कई महिला सदस्य घायल हो गईं. घायल महिला रसोइया को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां इनका इलाज कराया जा रहा है.

विमान सेवा पर असरः मूसलाधार बारिश के चलते कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E421 रद्द कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई. वहीं प्रबंधन पर निर्देश पर इंडिगो की दिल्ली 6E5037 एवं पुणे 6E7561 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है. फ्लाइट के आने में देरी के चलते यात्रियों में गुस्सा दिखा. लगभग 2 घंटे हुई देरी से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर के अंदर यात्रियों ने हंगामा भी किया. इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी यात्रियों को समझाने में जुटे थे. बता दें कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 390 मीटर पहुंच गई है, जो विमान सेवा संचालन के लिए कम है.

गुमला और जमशेदपुर में भी झमाझम बारिश: रांची ही नहीं झारखंड के दूसरे इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. गुमला में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. हालांकि यहां किसी परेशानी की खबर नहीं है. वहीं जमशेदपुर में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. इसकी वजह ओवरहेड लाइन पर पेड़ गिरना बनी. इसकी वजह से 33 केवी और 11 केवी लाइन में इंसुलेटर में खराबी आई.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से कच्चा मकान ढहा, दो बच्चों की मौत

धनबाद में कोयला उत्पादन पर असर: धनबाद में तेज बारिश का असर कोयला उत्पादन पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावे शहरी और ग्रामीण इलाके में बारिश से आम दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है.

देवघर में घरों पर गिरे पेड़ः देवघर में तेज हवा के चलते सड़क और घरों पर पेड़ गिर गए. घरों पर पेड़ गिरने से लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. वहीं यहां भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. बोकारो और लोहरदगा में भी झमाझम बारिश हुई. कई जगह जलभराव की स्थिति बनी.

खूंटी में एनएच और एसएच पर आवागमन बाधितः खूंटी में तेज हवा, बारिश के चलते कई जगहों पर एनएच और एसएच पर पेड़ गिर गए. इससे यहां भी आवागमन बाधित हुआ. पाकुड़ में भी बारिश हुई है.

कोडरमा में सड़कों पर बह रहा नाले का पानी: कोडरमा में जन्माष्टमी पर जमकर बारिश हुई. 19 अगस्त से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कोडरमा में सुबह से हो रही बारिश से लोग जरूरी काम से भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश ने शहर के ड्रेनेज व्यवस्था के इंतजाम को लेकर नगरपरिषद की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण झुमरी तिलैया के कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

रांची: झारखंड में शनिवार को बारिश (Heavy Rain in Ranchi) और तेज हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज बारिश और तेज हवा चलने की वजह से जगह-जगह पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा. रांची में यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत कई इलाकों में पेड़ गिरे. इससे आवागमन बाधित हुआ. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में येलो अलर्ट, कोडरमा और चतरा में वज्रपात की आशंका, शनिवार को कोल्हान में भारी बारिश की चेतावनी

तेज हवा के चलते रांची के बरियातू रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के पास बीच सड़क पर ही एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ सड़क पर गिरने की वजह से आवाजाही बंद हो गई है. कई स्कूलों की बस जाम में फंसी हुई है. वहीं रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) गेट के पास भी एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. रांची के मोरहाबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.

देखें वीडियो

आंदोलनरत रसोइया पर डाली गिरीः इधर रांची राजभवन के पास आंदोलनरत रसोइया के टेंट पर आंधी से पेड़ की डाली टूटकर गिर गई. इससे रसोइया संघ की कई महिला सदस्य घायल हो गईं. घायल महिला रसोइया को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां इनका इलाज कराया जा रहा है.

विमान सेवा पर असरः मूसलाधार बारिश के चलते कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E421 रद्द कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई. वहीं प्रबंधन पर निर्देश पर इंडिगो की दिल्ली 6E5037 एवं पुणे 6E7561 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है. फ्लाइट के आने में देरी के चलते यात्रियों में गुस्सा दिखा. लगभग 2 घंटे हुई देरी से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर के अंदर यात्रियों ने हंगामा भी किया. इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी यात्रियों को समझाने में जुटे थे. बता दें कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 390 मीटर पहुंच गई है, जो विमान सेवा संचालन के लिए कम है.

गुमला और जमशेदपुर में भी झमाझम बारिश: रांची ही नहीं झारखंड के दूसरे इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. गुमला में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. हालांकि यहां किसी परेशानी की खबर नहीं है. वहीं जमशेदपुर में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. इसकी वजह ओवरहेड लाइन पर पेड़ गिरना बनी. इसकी वजह से 33 केवी और 11 केवी लाइन में इंसुलेटर में खराबी आई.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से कच्चा मकान ढहा, दो बच्चों की मौत

धनबाद में कोयला उत्पादन पर असर: धनबाद में तेज बारिश का असर कोयला उत्पादन पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावे शहरी और ग्रामीण इलाके में बारिश से आम दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है.

देवघर में घरों पर गिरे पेड़ः देवघर में तेज हवा के चलते सड़क और घरों पर पेड़ गिर गए. घरों पर पेड़ गिरने से लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. वहीं यहां भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. बोकारो और लोहरदगा में भी झमाझम बारिश हुई. कई जगह जलभराव की स्थिति बनी.

खूंटी में एनएच और एसएच पर आवागमन बाधितः खूंटी में तेज हवा, बारिश के चलते कई जगहों पर एनएच और एसएच पर पेड़ गिर गए. इससे यहां भी आवागमन बाधित हुआ. पाकुड़ में भी बारिश हुई है.

कोडरमा में सड़कों पर बह रहा नाले का पानी: कोडरमा में जन्माष्टमी पर जमकर बारिश हुई. 19 अगस्त से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कोडरमा में सुबह से हो रही बारिश से लोग जरूरी काम से भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश ने शहर के ड्रेनेज व्यवस्था के इंतजाम को लेकर नगरपरिषद की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण झुमरी तिलैया के कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.