मुजफ्फरनगर : अलग राज्य गठन की मांग को लेकर जिले में साल 1994 में दो अक्टूबर को हंगामा हो गया था. इसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी. महिलाओं से ज्यादती की भी शिकायतें सामने आईं थीं. सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे. उन्होंने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने शहीदों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
-
मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर वीर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पृथक राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रामपुर तिराहा गोलीकांड उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/FPA071X5pU
">मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर वीर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पृथक राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2023
रामपुर तिराहा गोलीकांड उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/FPA071X5pUमुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर वीर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पृथक राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2023
रामपुर तिराहा गोलीकांड उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/FPA071X5pU
हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे सीएम : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे. इसके बाद वह यहां से रामपुर तिराहा स्थल के लिए रवाना हो गए. यहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह यहां आए हैं. रामपुर तिराहा हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी पैरवी करते रहेंगे.
रामपुर तिराहे पर हुई थी बर्बरता : अलग राज्य गठन को लेकर आंदोलन चल रहा था. दो अक्तूबर 1994 को देहरादून से बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले आंदोलनकारियों पर रामपुर तिराहे पर बर्बरता की गई थी. आंदोलनकारियों को बेरिकेडिंग कर रामपुर तिराहे पर रोका गया था. यहां हुए बवाल में सात आंदोलनकारियों की जान चली गई थी. यह घटना काफी समय तक देशभर में सुर्खियों में बनी रही. इसी तिराहे पर शहीद स्मारक बनाया गया है. दो अक्टूबर को यहां कार्यक्रम का आयोजन होता है.
सीबीआई से कराई गई थी जांच : साल 1995 में रामपुर तिराहा कांड की सीबीआई जांच शुरू कराई गई थी. 2003 में मुजफ्फरनगर के तत्कालीन डीएम अनंत कुमार सिंह नामजद किए गए थे. साल 2023 में अदालती प्रक्रिया में तेजी आई और सभी पत्रावलियों पर सुनवाई शुरू हो गई. एक पीड़िता ने भी अदालत पहुंचकर बयान दर्ज कराए थे. मामले में तत्कालीन गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास की भी गवाही हो चुकी है.
उत्तराखंड बॉर्डर पर नेपाल ने भारत को फिर दिखाई आंख, CM बोले- रिश्ते को उकसा रहे कुछ लोग
पीड़िता के पिता से उत्तराखंड सीएम ने की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन