नई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने रामपथ यात्रा टूर पैकेज (Rampath Yatra Tour Package) शुरू किया है. इसके तहत लोग भगवान राम की कथा से संबंध रखने वाले कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे.
इस पैकेज में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई अन्य जगहों को भी दिखाया जाएगा. यह ट्रेन 27 नवंबर 2021 को रात 12.30 बजे पुणे से रवाना होगी. पुणे, पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी से आप बोर्डिंग कर सकेंगे.
यह यात्रा 8 दिन और 7 रातों के लिए होगी जो 27 नवंबर से चालू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी.टूर पैकेज में लोगों को स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी. इसके अलावा 3 टियर एसी में भी बुकिंग करनी की सुविधा दी गई है.
पढ़ें - राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह
लोग अपनी सुविधाानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं और अयोध्या, चित्रकूट, प्रयाग, नंदीग्राम, श्रिंगरपुर, वाराणसी जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.
इस टूर पैकेज में स्टैंडर्ड नॉन एसी ऑप्शन के लिए 7,560 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा, जबकि कम्फर्ट एसी कैटेगरी के लिए 12,600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.