हैदराबाद: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स रामोजी फिल्म सिटी को दुर्लभ पहचान मिली है. केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा और मानक एजेंसी (FSSAI) ने फिल्मसिटी को उच्चतम रेटिंग के तहत 'ईट राइट कैंपस' के रूप में प्रमाणित किया है. रामोजी फिल्म सिटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति मानकों के अनुसार फिल्म सिटी में आने वाले मेहमानों और पर्यटकों को सुरक्षित, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्रदान करने का दावा करता है.
पढ़ें: हनीमून हो या पार्टनर के साथ बिताना है खूबसूरत पल तो चुनिए इन खास रोमांटिक जगहों को
1666 एकड़ में फैले रामोजी फिल्म सिटी में 15 रेस्टोरेंट हैं. इनमें तीन सितारा और पांच सितारा श्रेणी के होटल भी शामिल हैं. इन सभी को FSSAI द्वारा आयोजित एक कठोर ऑडिटिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है. फिल्मसिटी को मानकों का पूरी तरह से पालन करने के लिए 'ईट राइट कैंपस' के रूप में मान्यता दी गई है.
पढ़ें: रामोजी फिल्म सिटी के लिए IRCTC लाया खास पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं
साफ-सफाई के लिए स्टार होटलों को फाइव-स्टार श्रेणी से प्रमाणित किया जाता है. खाद्य सुरक्षा और मानक संगठन ने 10 जुलाई 2018 को 'सही भोजन, बेहतर जीवन' के नारे के तहत 'द ईट राइट मूवमेंट' शुरू किया, ताकि देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और जानलेवा बीमारियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के हिस्से के रूप में स्वास्थ्य मानकों को बढ़ाया जा सके. इस आंदोलन के तहत देश के सभी लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
पढ़ें: विंटर फेस्ट में हिस्सा लेने उमड़े पर्यटक, 29 जनवरी तक रामोजी फिल्म सिटी में होगा विशेष आयोजन