अयोध्या: भगवान राम की नगरी में फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है. शनिवार को हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के बाद रामलीला का शुभारंभ हुआ. आगामी 24 अक्टूबर तक चलने वाली इस बॉलीवुड फिल्म स्टार से सजी रामलीला में विभिन्न फिल्मी सितारे रामलीला के मंच पर अपना अभिनय दिखाएंगे. पहले दिन की रामलीला के मंचन में उद्घाटन सत्र में मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री ने वेदवती का किरदार निभाया.
इस बार की रामलीला में भगवान राम का किरदार राहुल बुच्चर निभाएंगे तो महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले गिरजा शंकर रावण की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, गजेंद्र चौहान, रजा मुराद, राकेश बेदी भोजपुरी अभिनेता भी किरदार निभाएंगे. गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हास्य कलाकार सुनील पाल, अवतार गिल के अलावा भोजपुरी फिल्म नेता खेसारी लाल यादव भी नजर आएंगे. खेसारी लाल यादव 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण दहन करेंगे.
अयोध्या पहुंची भाग्यश्री ने बताया कि माता सीता और शबरी का रोल पिछले दो बार से रामलीला में निभा चुकी हूं. इस बार वेदवती का किरदार निभा रही हूं. रामलीला में अभिनय प्रस्तुत करने से पहले रामलला और हनुमानढ़ी में दर्शन किए. 27 अक्टूबर को मेरी एक फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. भगवान की नगरी में आकर उनका आशीर्वाद लेकर इस फ़िल्म के लिए आशीर्वाद लिया है. भगवान राम की नगरी बहुत भव्य होने जा रही है. रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. अयोध्या तीर्थ स्थल के अलावा एक आकर्षण का केंद्र होगा और दुनिया भर के लोग यहां आएंगे.
यह भी पढ़ें: Ravan Yatra : प्रयागराज में रावण का नहीं होता दहन, निकाली जाती है शोभायात्रा, जानिए क्या है लंकापति का यहां से नाता