नई दिल्ली/रांची : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अठावले ने कहा कि 'हम दो-हमारे दो' स्लोगन का इस्तेमाल परिवार नियोजन के लिए किया गया था. अगर वह (राहुल गांधी) इसे बढ़ावा देना चाहते हैं, तो उन्हें शादी करनी चाहिए. उन्हें दलित लड़की से शादी करनी चाहिए और महात्मा गांधी के जातिवाद को खत्म करने के सपने को पूरा करना चाहिए. ऐसा करने से युवाओं को प्रेरित किया जा सकता है.
अठावले ने कहा कि ' हमारे मंत्रालय ने स्कीम बनाई है कि अंतरजातीय विवाह करने पर हम ढाई लाख रुपये देते हैं. राहुल ऐसा करेंगे तो हम उनको ढाई लाख रुपये देंगे.'
अठावले ने कहा कि 'मेरी पार्टी नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ एनडीए में है. मैंने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से अपील की है की अगर वे भी एनडीए में आते हैं, तो यहां भी सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा की रहेगी. दिल्ली में भी उनको सत्ता मिल सकती है.'
तेल के बढ़े दामों के लेकर अठावले ने कहा कि 'सरकार के पास कुछ पैसे तो आने चाहिए. हमने लॉकडाउन के बाद 34 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट बनाया है तो सरकार के पास भी राजस्व आना चाहिए, इसलिए तेल के दाम बढ़े हैं. लेकिन कुछ दिन बाद दाम कम हो जाएंगे.' अठावले ने कहा कि सरकार का जनता को तकलीफ देने का कोई विचार नहीं है.
पढ़ें- राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और उनके करीबी व्यापारियों पर कटाक्ष करते कहा था कि 'मैंने असम के लिए एक नया नारा तैयार किया है - हम दो, हमारे दो; असम के लिए हमारे और दो, और सबकुछ लूट लो.' राहुल के बयान के बाद से भाजपा और सहयोगी दल राहुल पर पलटवार कर रहे हैं.