ETV Bharat / bharat

रमन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे भाजपा का चेहरा ! - Congress's target on Raman Singh

रमन सिंह विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नहीं होंगे. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. पुरंदेश्वरी ने कहा कि बीजेपी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. रमन सिंह को लेकर पुरंदेश्वरी के इस बयान को कांग्रेस ने लपक लिया है. कांग्रेस कह रही है कि रमन सिंह के चेहरे पर अब पार्टी और कार्यकर्ताओं को भरोसा नहीं रहा है.

रमन
रमन
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:33 PM IST

रायपुर : डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा नहीं होंगे. यह बात सुनने में कुछ अटपटी जरूर लग रही होगी. लेकिन वर्तमान में प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कुछ इसी तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है. शायद इस बात को खुद डॉ रमन सिंह भी भांप चुके हैं. क्योंकि जिस तरह से डॉ रमन ने पूर्व में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा हमेशा मुद्दों पर चुनाव लड़ती है. चुनाव जीतने के बाद विधायक दल मुख्यमंत्री तय करता है.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि, पिछली बार भाजपा ने आपका चेहरा सामने कर चुनाव लड़ा था, तो क्या इस बार भी बीजेपी चुनाव में आपका चेहरा सामने रखेगी. इस पर रमन सिंह ने कहा कि बहुत सारे चेहरे हैं, चेहरे की कमी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है. अच्छे-अच्छे चेहरे हैं, उसमें एक छोटा सा चेहरा मेरा भी है. डॉ रमन के इस बयान से साफ नजर आ रहा था कि, अबकी बार भाजपा रमन के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती है. यह बयान तब और पुख्ता हो गया है जब रमन के चेहरे पर चुनाव न लड़ने को लेकर डी पुरंदेश्वरी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. पुरंदेश्वरी ने कहा कि इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

रमन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे भाजपा का चेहरा

डी पुरंदेश्वरी के इस बयान को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि, डॉ रमन सिंह ने खुद पत्रकारों से कहा कि मैं भी भाजपा का छोटा सा चेहरा हूं. डी पुरंदेश्वरी ने रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. इससे स्पष्ट है कि डॉ रमन सिंह अब भाजपा के अंदर नेतृत्व का विश्वास खो चुके हैं. जनता का विश्वास पहले ही वे खो चुके थे. अब कार्यकर्ताओं को भी उन पर भरोसा नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें :अजीत जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ में युवाओं की फौज तैयार करेगी JCCJ

भाजपा छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देशभर के राज्यों में किसी खास चेहरे को सामने करके चुनाव लड़ती रही है, लेकिन पिछले चुनाव में रमन सिंह की अगुवाई में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

रायपुर : डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा नहीं होंगे. यह बात सुनने में कुछ अटपटी जरूर लग रही होगी. लेकिन वर्तमान में प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कुछ इसी तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है. शायद इस बात को खुद डॉ रमन सिंह भी भांप चुके हैं. क्योंकि जिस तरह से डॉ रमन ने पूर्व में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा हमेशा मुद्दों पर चुनाव लड़ती है. चुनाव जीतने के बाद विधायक दल मुख्यमंत्री तय करता है.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि, पिछली बार भाजपा ने आपका चेहरा सामने कर चुनाव लड़ा था, तो क्या इस बार भी बीजेपी चुनाव में आपका चेहरा सामने रखेगी. इस पर रमन सिंह ने कहा कि बहुत सारे चेहरे हैं, चेहरे की कमी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है. अच्छे-अच्छे चेहरे हैं, उसमें एक छोटा सा चेहरा मेरा भी है. डॉ रमन के इस बयान से साफ नजर आ रहा था कि, अबकी बार भाजपा रमन के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती है. यह बयान तब और पुख्ता हो गया है जब रमन के चेहरे पर चुनाव न लड़ने को लेकर डी पुरंदेश्वरी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. पुरंदेश्वरी ने कहा कि इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

रमन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे भाजपा का चेहरा

डी पुरंदेश्वरी के इस बयान को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि, डॉ रमन सिंह ने खुद पत्रकारों से कहा कि मैं भी भाजपा का छोटा सा चेहरा हूं. डी पुरंदेश्वरी ने रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. इससे स्पष्ट है कि डॉ रमन सिंह अब भाजपा के अंदर नेतृत्व का विश्वास खो चुके हैं. जनता का विश्वास पहले ही वे खो चुके थे. अब कार्यकर्ताओं को भी उन पर भरोसा नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें :अजीत जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ में युवाओं की फौज तैयार करेगी JCCJ

भाजपा छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देशभर के राज्यों में किसी खास चेहरे को सामने करके चुनाव लड़ती रही है, लेकिन पिछले चुनाव में रमन सिंह की अगुवाई में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.