ETV Bharat / bharat

रामनवमी हिंसा : गुजरात के खंभात में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला - खंभात में बुलडोजर

गुजरात के आणंद जिले के खंभात कस्बे में रामनवमी के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसा (communal violence) के मामले में कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने वहां अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया.

ram navami violence
बुलडोजर चला
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:45 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के आणंद जिले के खंभात कस्बे में रामनवमी (Ram Navami) के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शकरपुरा इलाके से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को वहां बुलडोजर चलवाया. गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर शकरपुरा इलाके में हमला हुआ था. आणंद के कलेक्टर एम. वाई. दक्षिणी (M Y Daxini) ने बताया कि अवैध कब्जे, लकड़ी और कांक्रीट के अवैध निर्माण सहित सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियों पर भी बुलडोजर चलवाया जा रहा है क्योंकि रामनवमी को जुलूस पर पथराव करने के बाद बदमाश इन्हीं झाड़ियों में छुप रहे थे.

दक्षिणी ने कहा, 'बदमाशों ने झाड़ियों की आड़ में छुपकर जुलूस पर हमला किया इसलिए हमने शकरपुरा में सड़क किनारे उगी झाड़ियों और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का फैसला लिया है. पूरा इलाका साफ होने तक यह अभियान जारी रहेगा.' गौरतलब है कि शकरपुरा में 10 अप्रैल, रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद खंभात में दो सम्प्रदायों के बीच झड़प हो गई थी.

आणंद के पुलिस अधीक्षक अजित राजिआन ने इससे पहले कहा था कि खंभात कस्बे में हुई हिंसा कस्बे में मुसलमानों का प्रभाव स्थापित करने के लिए 'स्लीपर मॉड्यूल' द्वारा की गई साजिश का हिस्सा है. पुलिस ने इस संबंध में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अहमदाबाद : गुजरात के आणंद जिले के खंभात कस्बे में रामनवमी (Ram Navami) के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शकरपुरा इलाके से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को वहां बुलडोजर चलवाया. गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर शकरपुरा इलाके में हमला हुआ था. आणंद के कलेक्टर एम. वाई. दक्षिणी (M Y Daxini) ने बताया कि अवैध कब्जे, लकड़ी और कांक्रीट के अवैध निर्माण सहित सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियों पर भी बुलडोजर चलवाया जा रहा है क्योंकि रामनवमी को जुलूस पर पथराव करने के बाद बदमाश इन्हीं झाड़ियों में छुप रहे थे.

दक्षिणी ने कहा, 'बदमाशों ने झाड़ियों की आड़ में छुपकर जुलूस पर हमला किया इसलिए हमने शकरपुरा में सड़क किनारे उगी झाड़ियों और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का फैसला लिया है. पूरा इलाका साफ होने तक यह अभियान जारी रहेगा.' गौरतलब है कि शकरपुरा में 10 अप्रैल, रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद खंभात में दो सम्प्रदायों के बीच झड़प हो गई थी.

आणंद के पुलिस अधीक्षक अजित राजिआन ने इससे पहले कहा था कि खंभात कस्बे में हुई हिंसा कस्बे में मुसलमानों का प्रभाव स्थापित करने के लिए 'स्लीपर मॉड्यूल' द्वारा की गई साजिश का हिस्सा है. पुलिस ने इस संबंध में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- साबरकांठा हिंसा : रामनवमी जुलूस पर हमला करने के मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी, तनाव व्याप्त

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.