ETV Bharat / bharat

अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा, 47 लेयर बनकर तैयार - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य का प्रथम चरण पूरा हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य सदस्यों ने गुरुवार को मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया.

ayodhya
ayodhya
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:28 PM IST

अयोध्या : राम मंदिर का सपना धीरे-धीरे साकार होने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. पहला चरण पूरा होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसन्नता जाहिर की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य सदस्यों ने गुरुवार को मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया. हालांकि बीते 12 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यह कार्यक्रम प्रभावित रहा और कुछ ही लोग परिसर तक पहुंच पाए.

चंपत राय ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. बरसात के कारण 48वीं लेयर नहीं डाली जा सकी है. जमीन के नीचे गर्भ गृह जहां बनना है, वहां पर 14 मीटर और बाकी के क्षेत्र में 12 मीटर मोटी एक चट्टान जमीन में ढाली गई है. यह पूरी तरह से ठोस है और वाटर प्रूफ है. इसके नीचे पानी जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है. इस चट्टान की 98% डेंसिटी है. चंपत राय ने बताया कि यह चट्टान मंदिर का आधार बनेगी और यही बुनियाद है. अगला चरण 2 महीने में हम पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद तीसरे चरण को पूरा करने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के राम मंदिर के अंतिम खाका में विभिन्न देवी-देवताओं के छह मंदिर

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा तैयार अंतिम योजना के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवी-देवताओं के मंदिरों का भी निर्माण किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अनुसार मंदिर की नींव अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

अयोध्या : राम मंदिर का सपना धीरे-धीरे साकार होने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. पहला चरण पूरा होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसन्नता जाहिर की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य सदस्यों ने गुरुवार को मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया. हालांकि बीते 12 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यह कार्यक्रम प्रभावित रहा और कुछ ही लोग परिसर तक पहुंच पाए.

चंपत राय ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. बरसात के कारण 48वीं लेयर नहीं डाली जा सकी है. जमीन के नीचे गर्भ गृह जहां बनना है, वहां पर 14 मीटर और बाकी के क्षेत्र में 12 मीटर मोटी एक चट्टान जमीन में ढाली गई है. यह पूरी तरह से ठोस है और वाटर प्रूफ है. इसके नीचे पानी जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है. इस चट्टान की 98% डेंसिटी है. चंपत राय ने बताया कि यह चट्टान मंदिर का आधार बनेगी और यही बुनियाद है. अगला चरण 2 महीने में हम पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद तीसरे चरण को पूरा करने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के राम मंदिर के अंतिम खाका में विभिन्न देवी-देवताओं के छह मंदिर

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा तैयार अंतिम योजना के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवी-देवताओं के मंदिरों का भी निर्माण किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अनुसार मंदिर की नींव अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.