लखनऊः गणेश चतुर्थी का दिन इस बार एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बना है. गणेश चतुर्थी के दिन पुराने संसद भवन को बाय-बाय करके नए संसद भवन में प्रवेश किया गया. नए संसद भवन में जाने से पहले पुराने भवन में एक सत्र रखा गया, जिसमें सभी नेताओं को बोलने का मौका दिया गया. नेताओं ने संसद भवन से संबंधित यादों का जिक्र किया.
रामगोपाल यादव ने क्या कहाः इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी अपनी यादें साझा कीं. पुराने संसद भवन में आखिर दिन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का किस्सा सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान वायरल हुए एक वीडियो का भी जिक्र किया. इस वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो साल पहले ट्वीट किया था.
-
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
">तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwnतुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चले सीएम योगीः वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठ आगे जाते नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ी के पीछे हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं. इस पर रामगोपाल यादव ने संसद भवन में कहा कि जब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी उद्घाटन करने गए तब सीएम योगी उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे. पर गाड़ी आगे चली गई और हमारे मुख्यमंत्री पैदल पीछे-पीछे चलते रहे. नेहरू जी लड़कों के लिए खड़े हो जाते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री की गाड़ी मुख्यमंत्री के लिए नहीं खड़ी हुई.
क्या होता है पीएम के स्वागत का प्रोटोकॉलः दरअसल, जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो अतिथि होते हैं और उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री आते हैं. दो साल पहले भी यही हुआ था. जिसका वीडियो तब अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए गए थे. पीएम मोदी गाड़ी से मंच की ओर गए थे, जहां पर सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया था.