ETV Bharat / bharat

जब सीएम योगी पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चले, पुराने संसद भवन में रामगोपाल यादव ने बताई पूरी कहानी - Akhilesh Yadav

पुराने संसद भवन के अंतिम सत्र में जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Poorvanchal Expressway) के उद्घाटन की याद ताजा की. इसमें उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दो साल पुराने एक वीडियो का भी जिक्र किया जिसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उस समय ट्वीट किया था. आईए देखते हैं रामगोपाल यादव ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 8:27 PM IST

लखनऊः गणेश चतुर्थी का दिन इस बार एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बना है. गणेश चतुर्थी के दिन पुराने संसद भवन को बाय-बाय करके नए संसद भवन में प्रवेश किया गया. नए संसद भवन में जाने से पहले पुराने भवन में एक सत्र रखा गया, जिसमें सभी नेताओं को बोलने का मौका दिया गया. नेताओं ने संसद भवन से संबंधित यादों का जिक्र किया.

रामगोपाल यादव ने क्या कहाः इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी अपनी यादें साझा कीं. पुराने संसद भवन में आखिर दिन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का किस्सा सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान वायरल हुए एक वीडियो का भी जिक्र किया. इस वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो साल पहले ट्वीट किया था.

  • तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
    जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया

    बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चले सीएम योगीः वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठ आगे जाते नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ी के पीछे हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं. इस पर रामगोपाल यादव ने संसद भवन में कहा कि जब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी उद्घाटन करने गए तब सीएम योगी उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे. पर गाड़ी आगे चली गई और हमारे मुख्यमंत्री पैदल पीछे-पीछे चलते रहे. नेहरू जी लड़कों के लिए खड़े हो जाते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री की गाड़ी मुख्यमंत्री के लिए नहीं खड़ी हुई.

क्या होता है पीएम के स्वागत का प्रोटोकॉलः दरअसल, जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो अतिथि होते हैं और उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री आते हैं. दो साल पहले भी यही हुआ था. जिसका वीडियो तब अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए गए थे. पीएम मोदी गाड़ी से मंच की ओर गए थे, जहां पर सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया था.

ये भी पढ़ेंः Old Parliament Photoshoot: पुराने संसद भवन से विदा लेने से पहले सांसदों का फोटो शूट खिंचवाई सामूहिक तस्वीर

लखनऊः गणेश चतुर्थी का दिन इस बार एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बना है. गणेश चतुर्थी के दिन पुराने संसद भवन को बाय-बाय करके नए संसद भवन में प्रवेश किया गया. नए संसद भवन में जाने से पहले पुराने भवन में एक सत्र रखा गया, जिसमें सभी नेताओं को बोलने का मौका दिया गया. नेताओं ने संसद भवन से संबंधित यादों का जिक्र किया.

रामगोपाल यादव ने क्या कहाः इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी अपनी यादें साझा कीं. पुराने संसद भवन में आखिर दिन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का किस्सा सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान वायरल हुए एक वीडियो का भी जिक्र किया. इस वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो साल पहले ट्वीट किया था.

  • तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
    जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया

    बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चले सीएम योगीः वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठ आगे जाते नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ी के पीछे हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं. इस पर रामगोपाल यादव ने संसद भवन में कहा कि जब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी उद्घाटन करने गए तब सीएम योगी उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे. पर गाड़ी आगे चली गई और हमारे मुख्यमंत्री पैदल पीछे-पीछे चलते रहे. नेहरू जी लड़कों के लिए खड़े हो जाते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री की गाड़ी मुख्यमंत्री के लिए नहीं खड़ी हुई.

क्या होता है पीएम के स्वागत का प्रोटोकॉलः दरअसल, जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो अतिथि होते हैं और उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री आते हैं. दो साल पहले भी यही हुआ था. जिसका वीडियो तब अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए गए थे. पीएम मोदी गाड़ी से मंच की ओर गए थे, जहां पर सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया था.

ये भी पढ़ेंः Old Parliament Photoshoot: पुराने संसद भवन से विदा लेने से पहले सांसदों का फोटो शूट खिंचवाई सामूहिक तस्वीर

Last Updated : Sep 19, 2023, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.