कोलकाता : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मालदा में आयोजित रैली में ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल में नहीं मिल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल में सरकार प्रायोजित हिंसा क्यों हो रही है.
सीएम योगी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में अवैध घुसपैठ को तरजीह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता फैल चुकी है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में आज देश की सुरक्षा को भी चुनौती दी जा रही है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे राशन हड़प जाते हैं. बंगाल में गरीबों की हालत बदहाल है.
योगी ने आगे कहा कि आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है.
बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं.
पढ़ें- उपचुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने जयपुर पहुंचे नड्डा का जोरदार स्वागत
योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि कभी उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जो, अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाती थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा कि क्या हो गया है. ठीक वैसे ही इस बार बंगाल में TMC सरकार की बारी है, जो राम द्रोही हैं उनका भारत और बांगाल में कोई काम नहीं है.
ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि जब पीड़ित और प्रताड़ित मानवता को शरण देने की बात होती है तो, बंगाल की सरकार विरोध करती है. जब घुसपैठियों को बाहर करने की बात होती है तो, यहां की सरकार तिलमिला जाती है.
जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित प्रताड़ित हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों और ईसाईयों संरक्षण और सुरक्षित ठिकाना देने के लिए कानून बनाते हैं और उसे भारत में लागू करते हैं तो, बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ये हिंसा सत्ता प्रायोजित क्यों है.
उन्होंने आगे कहा कि ममता सरकार घुसपैठियों के साथ है. उसे यहां की जनता के साथ कुछ लेना देना नहीं है.