पटना: देश भर में कल रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मानया जाएगा. जिसको लेकर देश भर के बाजारों में रौनक आ गई है, सभी जगहों पर दुकानों पर खूब सजाया गया है और इन्हीं सब के बीच बिहार की राजधानी पटना में रक्षाबंधन त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है.
राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे शहर में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं. रंग-बिरंगी राखी और मिठाइयों से बाजार सजा हुआ है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं. भाई की कलाई पर बंधी पवित्र राखी की डोर भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करती हैं.
ज्वेलरी बाजार में खूबसूरत और महंगी राखियां
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी राखियां बिक रही हैं. पटना के ज्वेलरी शॉप में इस बार चांदी सोना और हीरे का भी बनी राखी खूब बिक रही है. ज्वेलरी बाजार में बिक रही राखियों की कीमत 15 सौ से 3 लाख रुपए तक है. इस विशेष राखी को डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है. इस राखी में मोतियों की जगह हीरा, धागे की जगह सोना लगा है.
पटना के बोरिंग रोड के हीरा पन्ना ज्वेलर्स में चांदी की राखी ₹1000 से ₹2500 तक की मिल रही है. वहीं सोने की राखी ₹50,000 तक की है. सोना और हीरा से बनी राखी की कीमत ढाई से 3 लाख रुपये है. हीरा पन्ना ज्वेलरी मालिक शरद केसरी का कहना है कि इस बार तीन तरह की राखियां हमारे यहां बनाई गई हैं.ऑर्डर पर हमने तीन लाख तक की राखी बनाई है. कस्टमर इसे काफी पसंद कर रहे हैं.ज्वेलरी के मालिक का कहना है कि तीन लाख रुपये की इस राखी में यही खासियत है इसमें सोना और हीरा लगाया गया है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. वैसे हमने ऑर्डर पर ही से बनाया है लेकिन कुछ विशेष हम बनाकर भी रखते हैं कि कोई कस्टमर आता है तो उसे उपलब्ध करा सकें.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
बता दें कि इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन महासंयोग भी बन रहा है. राखी बांधने का मुहूर्त रविवार सुबह 6:15 से शाम 5:31 बजे तक है. दोपहर 1:42 से शाम 4:18 बजे तक रक्षाबंधन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त है.
पंचांग के अनुसार दो विशेष शुभ मुहूर्त का योग इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा है. पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग रहेगा. इस दिन सावन महीना का समापन होगा. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है. भद्रा काल 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34 बजे से 6:12 बजे तक है. पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम 3:45 बजे शुरू होगी और 22 अगस्त की शाम 5:58 बजे खत्म हो जाएगी.
474 साल बाद राखी पर बन रहा महासंयोग
इस बार 474 साल बाद राखी पर महासंयोग बन रहा है. इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी. इसके साथ ही चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेंगे. गुरु और चंद्रमा की इस कॉम्बिनेशन से रक्षाबंधन पर गज केसरी योग बन रहा है. यह योग मनुष्य की महत्वाकांक्षाएं पूरी करता है. धन, संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है.
राखी बांधते समय विधि-विधान
बता दें कि राखी बांधते समय भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठना चाहिए और सिर पर रुमाल रखना चाहिए. बहन पहले अपने भाई के माथे पर टीका लगाएं और उसपर कुछ अक्षत लगाएं. कुछ अक्षत भाई पर आशीर्वाद के रूप में छींटें.इसके बाद बहन नजर उतारने के लिए दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें. इसके बाद बहन भाई की दायीं कलाई पर राखी बांधे.
इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2021: यहां जानिये रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त