नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पर होने वाली किसान संसद में शामिल होंगे.वहीं संसद के अंदर क्या चल रहा है उस पर किसान संसद अपनी नजर रखेगी.
राकेश टिकैत ने बताया कि कुल 200 किसान जंतर मंतर पर होने वाली किसान संसद में शामिल होंगे. वह खुद भी पहले गाजीपुर बॉर्डर से सिंघु बॉर्डर पहुंचेंगे. वहां से जंतर-मंतर जाने के लिए बसें खड़ी हुईं हैं. उनके साथ कुल नौ लोग गाजीपुर बॉर्डर से जंतर मंतर पहुंचेंगे. जंतर-मंतर पर किसान पंचायत होगी, जिसका नाम किसान संसद रखा गया है.
पढ़ें- Farmers Protest: जंतर-मंतर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
जंतर मंतर पर खड़ी की गईं वाटर कैनन पर टिकैत ने कहा कि ये तो अच्छा है कि आंदोलन में पुलिस, फोर्स, वाटर कैनन दिखाई देनी चाहिए, तभी वो आंदोलन दिखाई देता है, उन्होंने कहा कि हमारा धरना शांतिपूर्ण तरीके से बीते आठ महीनों से चल रहा है. हम अपनी बात सरकार के सामने रखना चाहते हैं.
पढ़ें- आज जंतर-मंतर पहुंचेंगे 200 किसान, सभी के पास होगा किसान मोर्चा कार्ड
बता दें किसान यूनियन की ओर से गुरुवार से दिल्ली के जंतर-मंतर पर संसद के मानसून सत्र के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन के दौरान सिंघू बॉर्डर से 200 प्रदर्शनकारी किसान कार्यक्रम में भाग लेने मौके पर पहुंचेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने तीन नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुछ शर्तों के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से 200 से ज्यादा किसान इसमें भाग नहीं लेंगे, जबकि और छह लोग किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से हिस्सा लेंगे.प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.