ETV Bharat / bharat

Ravi Shankar Prasad Targets Baghel: रायपुर में रविशंकर प्रसाद, कहा- जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही भूपेश बघेल का होगा

Ravi Shankar Prasad Targets Baghel रविशंकर प्रसाद ने रायपुर में प्रेसवार्ता की और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला.

Ravi Shankar Prasad Targets Baghel
रायपुर में रविशंकर प्रसाद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 3:31 PM IST

रायपुर में रविशंकर प्रसाद

रायपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद रायपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

  • आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीब व युवा विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

    भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को PSC में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है, चावल… pic.twitter.com/1RqwYEDNf7

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सरलता, सहजता, सादगी और ईमानदारी से मैं काफी प्रभावित हूं. प्रदेश के कई बार दौरे के बाद ये निष्कर्ष निकाला है. यहां के लोगों की विनम्रता से छत्तीसगढ़ के निवासियों का आदर करता हूं.

अजीत जोगी को किया याद: रविशंकर ने कहा कि रायपुर ग्रामीण पर ध्यान देने के लिए आलाकमान ने भेजा है. प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याद आती है. 2003 के चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे (तत्कालीन कांग्रेस नेता) के साथ है. मीडिया भी उनके खिलाफ लिखने में डरती थी. चुनाव हुआ तो रिजल्ट सबके सामने आया. भूपेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हाल अजीत जोगी का हुआ वहीं हाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का होगा.

भूपेश बघेल जी की भी भी फिटिंग, सेटिंग, कटिंग अजीत जोगी के ढर्रे पर चलती है. I AM THE MASTER OF ALL I SERVEY. जो प्रदेश है हमारे साथ है. सबकुछ मैं ही सही सोचता हूं. अजीत जोगी जी भी दिल्ली में अपनी पार्टी को फिट रखते थे. भूपेश बघेल ने ATM ही खोल रखा है - रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता

  • गौठान का घपला देखकर चारा घोटाले की याद आ गई।

    श्री @rsprasad जी
    वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/980aSaCVsE

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर में रविशंकर प्रसाद

रायपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद रायपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

  • आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीब व युवा विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

    भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को PSC में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है, चावल… pic.twitter.com/1RqwYEDNf7

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सरलता, सहजता, सादगी और ईमानदारी से मैं काफी प्रभावित हूं. प्रदेश के कई बार दौरे के बाद ये निष्कर्ष निकाला है. यहां के लोगों की विनम्रता से छत्तीसगढ़ के निवासियों का आदर करता हूं.

अजीत जोगी को किया याद: रविशंकर ने कहा कि रायपुर ग्रामीण पर ध्यान देने के लिए आलाकमान ने भेजा है. प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याद आती है. 2003 के चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे (तत्कालीन कांग्रेस नेता) के साथ है. मीडिया भी उनके खिलाफ लिखने में डरती थी. चुनाव हुआ तो रिजल्ट सबके सामने आया. भूपेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हाल अजीत जोगी का हुआ वहीं हाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का होगा.

भूपेश बघेल जी की भी भी फिटिंग, सेटिंग, कटिंग अजीत जोगी के ढर्रे पर चलती है. I AM THE MASTER OF ALL I SERVEY. जो प्रदेश है हमारे साथ है. सबकुछ मैं ही सही सोचता हूं. अजीत जोगी जी भी दिल्ली में अपनी पार्टी को फिट रखते थे. भूपेश बघेल ने ATM ही खोल रखा है - रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता

  • गौठान का घपला देखकर चारा घोटाले की याद आ गई।

    श्री @rsprasad जी
    वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/980aSaCVsE

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !
Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ
Chhattisgarh Election 2023: बेलतरा विधानसभा को लेकर धर्मसंकट में बीजेपी, ब्राम्हण समाज टिकट के लिए अड़ा, जानिए चुनावी गणित !

गौठान घोटाले पर प्रसाद का हमला: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गौठान के घपले ने चारा घोटाला की याद दिला दी. चारा घोटाले में लालू जी को 4 मामलों में सजा हो चुकी है. आगे भी होगा. प्रसाद ने भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की सरकार गोबर पर भी तस्करी कर रही है. कही तो कुछ छोड़ना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि खाना है तो सबको मिलजुल कर खाना चाहिए लेकिन यहां अकेले ही खाने का काम चल रहा है. भाजपा नेता ने कोयला घोटाले को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि दो कलेक्टर के साथ ही मंत्रालय के एक अधिकारी अभी भी जेल में है. कोयले को लेकर ऑक्शन सिस्टम बनाया गया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे. लेकिन सरकार ने इस सिस्टम को ही बदल डाला.

  • भिलाई में शिव-पार्वती जी के मंदिर पर हमला हुआ और कांग्रेस पार्टी श्रीराम भक्त होने का ढोंग कर रही है।

    श्री @rsprasad जी
    वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/XnhelXFY8k

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सरकार के संरक्षण में छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन होने का दावा किया. उन्होंने भिलाई में गुरुवार को मंदिर में हुए तोड़फोड़ का उदाहरण दिया. इसके साथ ही सीएम के कैंडीक्रश खेलने को लेकर भी निशाना साधा. भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गेड़ी चढ़कर अपनी फोटो वायरल करते हैं, और कैंडी क्रश को अपना फेवरेट गेम बताते हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के राजधर्म वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सनातन का अपमान करना कौन सा राजधर्म है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.