रायपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद रायपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
-
आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीब व युवा विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को PSC में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है, चावल… pic.twitter.com/1RqwYEDNf7
">आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीब व युवा विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2023
भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को PSC में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है, चावल… pic.twitter.com/1RqwYEDNf7आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीब व युवा विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2023
भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को PSC में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है, चावल… pic.twitter.com/1RqwYEDNf7
छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सरलता, सहजता, सादगी और ईमानदारी से मैं काफी प्रभावित हूं. प्रदेश के कई बार दौरे के बाद ये निष्कर्ष निकाला है. यहां के लोगों की विनम्रता से छत्तीसगढ़ के निवासियों का आदर करता हूं.
अजीत जोगी को किया याद: रविशंकर ने कहा कि रायपुर ग्रामीण पर ध्यान देने के लिए आलाकमान ने भेजा है. प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याद आती है. 2003 के चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे (तत्कालीन कांग्रेस नेता) के साथ है. मीडिया भी उनके खिलाफ लिखने में डरती थी. चुनाव हुआ तो रिजल्ट सबके सामने आया. भूपेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हाल अजीत जोगी का हुआ वहीं हाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का होगा.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="भूपेश बघेल जी की भी भी फिटिंग, सेटिंग, कटिंग अजीत जोगी के ढर्रे पर चलती है. I AM THE MASTER OF ALL I SERVEY. जो प्रदेश है हमारे साथ है. सबकुछ मैं ही सही सोचता हूं. अजीत जोगी जी भी दिल्ली में अपनी पार्टी को फिट रखते थे. भूपेश बघेल ने ATM ही खोल रखा है - रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता
गौठान का घपला देखकर चारा घोटाले की याद आ गई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
श्री @rsprasad जी
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/980aSaCVsE
">गौठान का घपला देखकर चारा घोटाले की याद आ गई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
श्री @rsprasad जी
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/980aSaCVsE
गौठान का घपला देखकर चारा घोटाले की याद आ गई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
श्री @rsprasad जी
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/980aSaCVsE