ETV Bharat / bharat

मॉनसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति सदन के नेताओं संग करेंगे बैठक - मॉनसून सत्र की शुरुआत

मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू सदन के नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे.

House
House
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:34 AM IST

नई दिल्ली : आगामी 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू शनिवार को सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

सोमवार से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर आयोजित होगी. विभिन्न दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों की मानें तो बैठक में वेंकैया नायडू सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील कर सकते हैं. दरअसल, थावर चंद गहलोत की जगह इस बार राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल होंगे. पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने 18 जुलाई को दिन में 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र, यह प्रमुख मुद्दे हो सकते हैं हावी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी 18 जुलाई को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे. 19 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र के लिए केंद्र सरकार ने भी तैयारियां की हैं. वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

(एएनआई)

नई दिल्ली : आगामी 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू शनिवार को सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

सोमवार से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर आयोजित होगी. विभिन्न दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों की मानें तो बैठक में वेंकैया नायडू सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील कर सकते हैं. दरअसल, थावर चंद गहलोत की जगह इस बार राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल होंगे. पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने 18 जुलाई को दिन में 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र, यह प्रमुख मुद्दे हो सकते हैं हावी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी 18 जुलाई को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे. 19 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र के लिए केंद्र सरकार ने भी तैयारियां की हैं. वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

(एएनआई)

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.