नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजपथ पथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखते हुए कहा कि आजादी के बाद हमने औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाया. राजपथ बताता है कि आप 'राज' के लिए आए हैं. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी सिलसिले साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा. इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है.
-
#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL
— ANI (@ANI) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL
— ANI (@ANI) September 7, 2022#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL
— ANI (@ANI) September 7, 2022
अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. बता दें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला लिया था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने के संबंध में आज एक विशेष बैठक बुलाई गयी और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा गया. इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.
ये भी पढ़ें- वैश्विक आर्थिक संकट से उबर जाएगा भारत, मूडीज की रिपोर्ट में खुलासा
कहा जा रहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था. इसी कड़ी में सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान कर दिया था. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 14.500 स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का ऐलान किया.