राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के खेओरा इलाके से एक आईईडी की बरामदगी के मामले (Rajouri IED Recovery Case) में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुरक्षाकर्मियों ने 18 जनवरी को इलाके में एक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था. सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक पुंछ जिले के मेंढर इलाके का और दो अन्य राजौरी जिले के निवासी हैं. मामले के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों से जुड़े होने की बात सामने आई है.
राजौरी में एक टिफिन में आईईडी बरामद होने के बाद मामला दर्ज कर इसमें शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई थी. जांच के दौरान एजेंसियों को इसके तार सीमा पार से जुड़े होने की बात पता चली. आईईडी की आपूर्ति नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने की थी. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी के बाद 22 जनवरी को भी राजौरी के पास दसाल गांव में दो और आईईडी बरामद हुए थे, जिन्हें बाद में निष्क्रिय किया गया.
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद असलम ने संपर्क करने पर बताया कि आईईडी बरामदगी के मामले में तफ्तीश काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती. उन्होंने बताया कि अभी तक तीन आईईडी बरामद हुए हैं और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि 18 और 22 जनवरी को सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के कोटरंका शहर के पास बुढाल रोड पर और ख्योरा मोहल्ले में आईईडी बरामद की थी. पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंचकर आईईडी बरामद करने के बाद बम निरोधक दस्ते ने उन्हें सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया था. इस तरह सार्वजनिक स्थानों पर आईईडी की बरामदगी के बाद राजौरी में दहशत फैल गई थी. इस महीने की शुरुआत में दो आतंकी हमलों और फिर आईईडी बरामद किये जाने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.
पढ़ें : IED Found in Rajouri : राजौरी में IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज