चेन्नई : रजनी मक्कल मंद्रम के प्रशासक वीएम सुधाकर ने आज एक बयान जारी किया है. इस बयान को जारी करते हुए उन्होंने कहा कि रजनी मक्कल मंद्रम सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. वीएम सुधाकर ने आगे कहा कि आप चाहे जिस भी पार्टी में शामिल हों, पर यह मत भूलिए कि आप रजनी प्रशंसक हैं.
रजनी मक्कल मंद्रम के प्रशासक का यह बयान उस समय आया जब उनके संगठन के तीन जिला सचिव ने उनके संगठन को छोड़कर एमके स्टालिन की उपस्थिति में DMK पार्टी ज्वाइन की थी.
पढ़े: प्रशंसकों से बोले रजनीकांत- राजनीति में प्रवेश का न बनाएं दबाव
बता दें, दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने पिछले साल एलान किया था कि नए साल के मौके पर वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने यह फैसला टाल दिया. जिससे उनके प्रशंसकों में निराशा छा गई थी. कुछ दिनों पहले सुपरस्टार के प्रशंंसकों ने उनसे यह फैसला बदलने की गुहार लगाई थी, लेकिन रजनीकांत ने उनसे दबाव न बनाए जाने की विनती की.