मुंबई: मुंबई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को शुक्रवार को राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया. उन्होंने करीब रात 11 बजे पदभार ग्रहण किया. नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद सेठ ने मुख्यालय जाकर संजय पांडेय से महानिदेशक का पद ग्रहण किया.
![Rajneesh Seth appointed as new dgp of maharashtra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-7210567-rajneeshsethdirectorgeneralofstatepolice_19022022063221_1902f_1645232541_4.jpg)
यह भी पढ़ें-IPS राजीव नारायण मिश्र को प्लैटिनम डिस्क से किया गया सम्मानित
महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त रजनीश सेठ 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले संजय पांडे को प्रभारी महानिदेशक के पद पर नियुक्त गया था. बता दें की कुछ समय पहले, मुंबई उच्च न्यायालय में पुलिस महानिदेशक के पद पर एक स्थायी पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई थी. सेठ ने फोर्स वन महाराष्ट्र के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.