ETV Bharat / bharat

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 7:11 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. साथ ही दोहराया कि देश अपनी सीमा पर किसी भी तरह की 'एकतरफा कार्रवाई' को अनुमति नहीं देगा. राजनाथ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

भाजपा नेता राजनाथ सिंह
भाजपा नेता राजनाथ सिंह

सलेम (तमिलनाडु) : भारत और चीन के बीच कई दौर की राजनयिक एवं सैन्य स्तर की वार्ता के बाद पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

यह बात रविवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी पर 'संदेह' जताने को लेकर कांग्रेस पर भी प्रहार किया.

रक्षा मंत्री ने यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सम्मेलन में कहा कि देश अपनी सीमा पर किसी भी तरह की 'एकतरफा कार्रवाई' को अनुमति नहीं देगा और इस तरह के प्रयासों को विफल करने के लिए कोई भी कीमत चुकाएगा.

उन्होंने कहा, 'नौ दौर की सैन्य एवं राजनयिक वार्ता के बाद सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस भारतीय सेना की बहादुरी पर संदेह कर रही है...क्या यह उन सैनिकों का अपमान नहीं है, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं.'

गलवान में पिछले वर्ष चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. संघर्ष में चीन के सैनिक भी मारे गए थे.

उन्होंने कहा कि 'सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कभी भी देश की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से समझौता नहीं किया और ऐसा कभी करेगी भी नहीं.'

वैक्सीन देकर देशों की मदद कर रहा भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने केवल कोरोना पर ही काबू पाने में सफलता नहीं पाई है बल्कि इसकी 'मेक इन इंडिया' वैक्सीन बनाने में भी सफलता पाई है. इसका इस्तेमाल हम केवल देश में ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों को अपनी वैक्सीन देकर उनकी मदद भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा था. लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है कि अब आईएमएफ ने भी कहा है कि 2021-22 में भारत की जीडीपी 11% से भी ज्यादा होगी.

रक्षा मंत्री ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये डालने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं.

उन्होंने कहा कि गांव और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं अपने तमिलनाडु के दोस्तों को जानकारी देना चाहता हूं कि सेलम चेन्नई एक्सप्रेसवे के निर्माण की बोली 2021-22 में शुरू होने वाली है.'

तमिलनाडु की बेटी को किया याद

रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया, क्या वह तमिलनाडु का सम्मान नहीं था? 1974 में जब कांग्रेस सरकार ने श्रीलंका के लिए कतचथेवु द्वीप छोड़ा वाजपेयी ने द्वीप को गिराने के फैसले की निंदा की और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही.

पढ़ें- बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि बीजेपी यह कभी नहीं भूल सकती कि तमिलनाडु की बेटी पुरुची थलाइवी जया अम्मा थीं, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार का तहे दिल से समर्थन किया था.

सलेम (तमिलनाडु) : भारत और चीन के बीच कई दौर की राजनयिक एवं सैन्य स्तर की वार्ता के बाद पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

यह बात रविवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी पर 'संदेह' जताने को लेकर कांग्रेस पर भी प्रहार किया.

रक्षा मंत्री ने यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सम्मेलन में कहा कि देश अपनी सीमा पर किसी भी तरह की 'एकतरफा कार्रवाई' को अनुमति नहीं देगा और इस तरह के प्रयासों को विफल करने के लिए कोई भी कीमत चुकाएगा.

उन्होंने कहा, 'नौ दौर की सैन्य एवं राजनयिक वार्ता के बाद सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस भारतीय सेना की बहादुरी पर संदेह कर रही है...क्या यह उन सैनिकों का अपमान नहीं है, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं.'

गलवान में पिछले वर्ष चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. संघर्ष में चीन के सैनिक भी मारे गए थे.

उन्होंने कहा कि 'सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कभी भी देश की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से समझौता नहीं किया और ऐसा कभी करेगी भी नहीं.'

वैक्सीन देकर देशों की मदद कर रहा भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने केवल कोरोना पर ही काबू पाने में सफलता नहीं पाई है बल्कि इसकी 'मेक इन इंडिया' वैक्सीन बनाने में भी सफलता पाई है. इसका इस्तेमाल हम केवल देश में ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों को अपनी वैक्सीन देकर उनकी मदद भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा था. लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है कि अब आईएमएफ ने भी कहा है कि 2021-22 में भारत की जीडीपी 11% से भी ज्यादा होगी.

रक्षा मंत्री ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये डालने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं.

उन्होंने कहा कि गांव और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं अपने तमिलनाडु के दोस्तों को जानकारी देना चाहता हूं कि सेलम चेन्नई एक्सप्रेसवे के निर्माण की बोली 2021-22 में शुरू होने वाली है.'

तमिलनाडु की बेटी को किया याद

रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया, क्या वह तमिलनाडु का सम्मान नहीं था? 1974 में जब कांग्रेस सरकार ने श्रीलंका के लिए कतचथेवु द्वीप छोड़ा वाजपेयी ने द्वीप को गिराने के फैसले की निंदा की और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही.

पढ़ें- बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि बीजेपी यह कभी नहीं भूल सकती कि तमिलनाडु की बेटी पुरुची थलाइवी जया अम्मा थीं, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार का तहे दिल से समर्थन किया था.

Last Updated : Feb 21, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.