जैसलमेर : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरफोर्स के विशेष विमान से पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर (Rajnath Singh Jaisalmer Visit) पहुंचे. यहां उन्होंने MRSAM मिसाइल बेस का उद्घाटन करते हुए मिसाइल को एयरफोर्स के सुपुर्द कर दिया.
भारत को इस मिसाइल से और मजबूती मिलेगी और देश की सुरक्षा भी बढ़ेगी. MRSAM मिसाइल को DRDO ने उन्नत तकनीक के साथ तैयार किया है. इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना के जंगी बेडे़ में शामिल किया गया है, जिसके बाद वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों की हौसला अफजाई की.
पढ़ें - भारत में होगी पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता
रक्षामंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, डीआरडीओ चीफ डॉ. जी. सतीश रेड्डी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.