चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या मामले के मुख्य जांच अधिकारी तथा पूर्व सीबीआई ऑफिसर के रगोथमन का बुधवार को निधन हो गया. 72 वर्षीय रगोथमन कोरोना के मरीज थे.
हाल ही में, उनके कोविड-19 पॉजिटिव होने का पता चला था, सिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका आज निधन हो गया.
बता दें कि, के रगोथमन ने 'राजीव कोलाई वझक्कु' नामक किताब लिखी थी, जिसमें उन्होंने मुख्य जांच अधिकारी के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया है. ये किताब तमिल भाषा में लिखी गई है जिसे बाद में अंग्रेजी भाषा में 'Conspiracy to Kill Rajiv Gandhi: From CBI Files' के नाम से प्रकाशित किया गया था.
पढ़ेंः 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश
राजीव हत्याकांड में लिट्टे की संलिप्तता का पता लगाने वाले रगोथमन ने इस मामले के कई अनसुलझे रहस्यों पर भी प्रकाश डाला था. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों में काम किया और भ्रष्टाचार रोधी, आर्थिक अपराध, बैंकिंग संबंधी धोखाधड़ी सहित CBI के कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाने में सहयोग किया.
उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी. पढ़ाई के दौरान उन्होंने साप्ताहिक पत्रिका अन्नामलाई न्यूज में बतौर एडिटर भी काम किया.