चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत को राजनीति में आने पर जोर देते हुये उनके प्रशंसक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. रजनीकांत ने अपने रुख में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा था कि वह खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. इसके साथ ही उनकी बहुप्रतीक्षित योजना पर विराम लग गया.
28 दिसंबर को रजनीकांत ने खुलासा किया था कि वे कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बना रहे और न ही राजनीति में प्रवेश करेंगे. इस घोषणा से उनके प्रशंसकों को काफी झटका लगा है. रजनीकांत ने राजनीति में यू-टर्न के लिए अपने स्वास्थ्य कारण का उल्लेख किया और कई प्रशंसकों ने उनके फैसले का समर्थन किया. हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने उन्हें राजनीति में आने की बात कही है.
पढ़ें : दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दायर
सुपरस्टार के ऐसे ही एक प्रशंसक ने उन्हें राजनीति में आने की जिद करते हुये खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की थी. यह हादसा पोएस गार्डन, चेन्नई में रजनी के घर के पास हुआ. उस स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम के बावजूद व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया. मौके पर पुलिस ने व्यक्ति को ऐसा करने से रोका और मेडिकल सुविधा के लिये अस्पताल भेजा.
फिलहाल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को अपने रुख में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे.
सत्तर वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा, 'यह घोषणा करते वक्त हुए दर्द को मैं ही जानता हूं.
उन्होंने पहली बार 2017 में घोषणा की थी कि वह वास्तव में तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति में आएंगे और राज्य की सभी 234 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
अभिनेता ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और 31 दिसम्बर को इस पर विस्तृत जानकारी देंगे.
अभिनेता ने आध्यात्मिक राजनीति करने का वादा करते हुए कहा था कि वह राजनीति में आकर लोगों के कल्याण के लिये अपने जीवन को भी जोखिम में डालने को तैयार हैं.
रजनीकांत को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी.