ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 5:12 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले की नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया की विजेता बन गई हैं. इसके साथ ही वो आगामी साल होने वाली मिस वर्ल्ड की कंटेस्टेंट भी बन गई हैं. नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया घोषित होने के बाद उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल है.

फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता
फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता
नंदिनी के परिजन

कोटा. मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में कोटा की नंदिनी गुप्ता विजेता बनीं. साथ ही नंदिनी ने अगले साल आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड कंपटीशन के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया चुने जाने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है. उसके माता-पिता और छोटी बहन उनके साथ मणिपुर में ही है. जबकि अन्य परिजन कोटा में काफी खुश हैं.

नंदिनी गुप्ता अपने परिवार के साथ कोटा जिले के रामपुरा इलाके में स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रहती हैं. उनके पिता सुमित गुप्ता बिल्डर के साथ खेती भी करते हैं. मां रेखा गुप्ता गृहणी हैं, वहीं, छोटी बहन अनन्या गुप्ता अभी पढ़ रही हैं. नंदिनी खुद मुंबई से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा हैं. उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई कोटा के माला रोड स्थित मिशनरी स्कूल की. नंदिनी की इस सफलता में परिवार काफी सहयोग रहा, जिसके बाद नंदिनी आज फेमिना मिस इंडिया बनीं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कहना हैं कि बीते 45 दिनों से ये प्रतियोगिता चल रही थी. इसे टूरिस्ट डिपार्टमेंट मणिपुर ने आयोजित किया था. शनिवार रात को फैसला हुआ और नंदिनी विजेता घोषित हुई.

फेमिना मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता अपने माता पिता व बहन के साथ
फेमिना मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता अपने माता पिता व बहन के साथ

बचपन से ही सपना, नहीं ली कोई क्लास और ट्रेनिंग :
नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कहना हैं कि नंदिनी ने 3 से 4 साल की उम्र में ही अपने आप को फेमिना मिस इंडिया जैसे कंपटीशन में शामिल होने का सपना देख लिया था. तब से ही वह कैटवॉक और टीवी पर ऐसे कार्यक्रम देखकर उत्साहित होती रहती थीं. उसने इसके लिए कड़ी मेहनत करना भी शुरू कर दिया. उसने अपनी मेहनत जारी रखी और उम्र 10 से 12 होने पर तो उसने अपना इरादा बिल्कुल ही पक्का कर लिया कि इसमें पार्टिसिपेट जरूर करना है, चाहे जो भी निर्णय हो. इसके बाद वह लगातार इस पर फोकस होकर काम करने लगी, हालांकि उसने किसी तरह की कोई क्लासेज या ट्रेनिंग नहीं ली है.

फिल्मों में ब्रेक मिला, तब जरूर करेगी एक्टिंग : नंदिनी का कहना है कि फेमिना मिस इंडिया बनना अभी शुरुआत है. अब इसके बाद उनका सपना मिस यूनिवर्स बनना है. फिल्मों में कैरियर के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह के अवसर मिलेंगे, उस तरह से ही वे काम जरूर करेगी. हालांकि ये आयोजन 45 से 50 दिन तक चला. उसमें सभी स्टेट से पार्टिसिपेंट आए थे. ऐसे में उनको अलग अलग अवसर मिलते हैं. नंदिनी का कहना है कि किसी ब्रांड का प्रमोशन हो या ब्रांड एंबेसडर बनना या फिल्म में करियर बनाने के लिए सभी पर उनका ध्यान है. क्योंकि पहले तो वह फेमिना मिस इंडिया की केवल कंटेस्टेंट की थी, लेकिन अब तो फेमिना मिस इंडिया बन गई है. ऐसे में संभावना इसकी भी बढ़ गई है.

फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता
फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता

45 दिनों तक किया टफ कंपटीशन : नंदिनी 11 फरवरी को ही मिस राजस्थान बनी थी. इसके बाद वह मिस इंडिया के कंपटीशन की तैयारी के लिए जुट गई थी. पूरे मन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसने तैयारी पूरी की. उसके पिता सुमित गुप्ता का कहना है कि नंदिनी ने अपने पूरे एफर्ट्स के साथ तैयारी की थी. वो मान रही थी कि ये काफी कठिन प्रतियोगिता होने वाला है. इसको जीतना कोटा की लड़की के लिए काफी मुश्किल था परंतु नंदिनी ने इसे साकार कर दिखाया है. उसके पूरे परिवार को उस पर गर्व हो रहा है. नंदिनी बीते 45 दिन से इस कंपटीशन में कंटेस्टेंट के साथ साथ रेस में थी. लेकिन हम (पेरेंटस) उसको सपोर्ट करने 13 अप्रैल को ही यहां आए. क्योंकि फाइनल डिसीजन 15 अप्रैल को आना था और जिस में नंदिनी ने सफलता पाई है. उसकी मां रेखा गुप्ता भी काफी खुश है. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं मिल रहे थे.

उदयपुर में बड़े मम्मी-पापा ने जताई खुशी
नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया बनने पर उनके ताऊ और ताई ने भी खुशी जाहिर करते हुए बेटी को बधाई दी है. नंदिनी के बड़े पापा डॉ. एचपी गुप्ता ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि हमारी बिटिया ने इतना नाम रोशन किया है. एक बेहद साधारण परिवार से निकलकर उसने अपने बुलंद इरादों और इच्छाशक्ति के बल पर यह कामयाबी पाई है. उन्होंने बताया कि उनके तीन भाई हैं. बिटिया की सफलता पर हमें इतनी खुशी है कि इससे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वहीं नंदिनी की बड़ी मम्मी सुमन गुप्ता ने बताया कि बेटी की सफलता को लेकर बड़ी खुशी हो रही है. उसने हमारा बड़ा नाम रोशन किया है. बचपन से ही मैंने उसको खूब मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए देखा है.

नंदिनी के परिजन

कोटा. मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में कोटा की नंदिनी गुप्ता विजेता बनीं. साथ ही नंदिनी ने अगले साल आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड कंपटीशन के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया चुने जाने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है. उसके माता-पिता और छोटी बहन उनके साथ मणिपुर में ही है. जबकि अन्य परिजन कोटा में काफी खुश हैं.

नंदिनी गुप्ता अपने परिवार के साथ कोटा जिले के रामपुरा इलाके में स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रहती हैं. उनके पिता सुमित गुप्ता बिल्डर के साथ खेती भी करते हैं. मां रेखा गुप्ता गृहणी हैं, वहीं, छोटी बहन अनन्या गुप्ता अभी पढ़ रही हैं. नंदिनी खुद मुंबई से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा हैं. उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई कोटा के माला रोड स्थित मिशनरी स्कूल की. नंदिनी की इस सफलता में परिवार काफी सहयोग रहा, जिसके बाद नंदिनी आज फेमिना मिस इंडिया बनीं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कहना हैं कि बीते 45 दिनों से ये प्रतियोगिता चल रही थी. इसे टूरिस्ट डिपार्टमेंट मणिपुर ने आयोजित किया था. शनिवार रात को फैसला हुआ और नंदिनी विजेता घोषित हुई.

फेमिना मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता अपने माता पिता व बहन के साथ
फेमिना मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता अपने माता पिता व बहन के साथ

बचपन से ही सपना, नहीं ली कोई क्लास और ट्रेनिंग :
नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कहना हैं कि नंदिनी ने 3 से 4 साल की उम्र में ही अपने आप को फेमिना मिस इंडिया जैसे कंपटीशन में शामिल होने का सपना देख लिया था. तब से ही वह कैटवॉक और टीवी पर ऐसे कार्यक्रम देखकर उत्साहित होती रहती थीं. उसने इसके लिए कड़ी मेहनत करना भी शुरू कर दिया. उसने अपनी मेहनत जारी रखी और उम्र 10 से 12 होने पर तो उसने अपना इरादा बिल्कुल ही पक्का कर लिया कि इसमें पार्टिसिपेट जरूर करना है, चाहे जो भी निर्णय हो. इसके बाद वह लगातार इस पर फोकस होकर काम करने लगी, हालांकि उसने किसी तरह की कोई क्लासेज या ट्रेनिंग नहीं ली है.

फिल्मों में ब्रेक मिला, तब जरूर करेगी एक्टिंग : नंदिनी का कहना है कि फेमिना मिस इंडिया बनना अभी शुरुआत है. अब इसके बाद उनका सपना मिस यूनिवर्स बनना है. फिल्मों में कैरियर के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह के अवसर मिलेंगे, उस तरह से ही वे काम जरूर करेगी. हालांकि ये आयोजन 45 से 50 दिन तक चला. उसमें सभी स्टेट से पार्टिसिपेंट आए थे. ऐसे में उनको अलग अलग अवसर मिलते हैं. नंदिनी का कहना है कि किसी ब्रांड का प्रमोशन हो या ब्रांड एंबेसडर बनना या फिल्म में करियर बनाने के लिए सभी पर उनका ध्यान है. क्योंकि पहले तो वह फेमिना मिस इंडिया की केवल कंटेस्टेंट की थी, लेकिन अब तो फेमिना मिस इंडिया बन गई है. ऐसे में संभावना इसकी भी बढ़ गई है.

फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता
फेमिना मिस इंडिया विजेता नंदिनी गुप्ता

45 दिनों तक किया टफ कंपटीशन : नंदिनी 11 फरवरी को ही मिस राजस्थान बनी थी. इसके बाद वह मिस इंडिया के कंपटीशन की तैयारी के लिए जुट गई थी. पूरे मन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसने तैयारी पूरी की. उसके पिता सुमित गुप्ता का कहना है कि नंदिनी ने अपने पूरे एफर्ट्स के साथ तैयारी की थी. वो मान रही थी कि ये काफी कठिन प्रतियोगिता होने वाला है. इसको जीतना कोटा की लड़की के लिए काफी मुश्किल था परंतु नंदिनी ने इसे साकार कर दिखाया है. उसके पूरे परिवार को उस पर गर्व हो रहा है. नंदिनी बीते 45 दिन से इस कंपटीशन में कंटेस्टेंट के साथ साथ रेस में थी. लेकिन हम (पेरेंटस) उसको सपोर्ट करने 13 अप्रैल को ही यहां आए. क्योंकि फाइनल डिसीजन 15 अप्रैल को आना था और जिस में नंदिनी ने सफलता पाई है. उसकी मां रेखा गुप्ता भी काफी खुश है. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं मिल रहे थे.

उदयपुर में बड़े मम्मी-पापा ने जताई खुशी
नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया बनने पर उनके ताऊ और ताई ने भी खुशी जाहिर करते हुए बेटी को बधाई दी है. नंदिनी के बड़े पापा डॉ. एचपी गुप्ता ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि हमारी बिटिया ने इतना नाम रोशन किया है. एक बेहद साधारण परिवार से निकलकर उसने अपने बुलंद इरादों और इच्छाशक्ति के बल पर यह कामयाबी पाई है. उन्होंने बताया कि उनके तीन भाई हैं. बिटिया की सफलता पर हमें इतनी खुशी है कि इससे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वहीं नंदिनी की बड़ी मम्मी सुमन गुप्ता ने बताया कि बेटी की सफलता को लेकर बड़ी खुशी हो रही है. उसने हमारा बड़ा नाम रोशन किया है. बचपन से ही मैंने उसको खूब मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए देखा है.

Last Updated : Apr 16, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.