अमृतसर: प्यार में दीवाने लोग बिना अंजाम की परवाह किये बड़े से बड़ा खतरा भी मोल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर में देखने को मिला है, जहां एक शादीशुदा महिला को पाकिस्तानी युवक से मोबाइल में ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान मोहब्बत (love through online ludo game) हो गई. फिर क्या था, पाकिस्तानी युवक की दीवानी विवाहिता सीमा पार करने को भी तैयार हो गई. लेकिन, इस तरह का कदम उठाना विवाहिता को भारी पड़ गया. सीमा पार करने की कोशिश करने से पहले ही अमृतसर पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
जानकरी के मुताबिक, राजस्थान की रहने वाली यह महिला एक बच्चे की मां हैं, जो मोबाइल पर लूडो गेम खेलती थी. मोबाइल गेम खेलने के दौरान महिला की पाकिस्तानी युवक से बातचीत शुरू हुई. बातें करते-करते दोनों में प्यार हो गया और फिर युवक के एक बुलावे पर वह अपना बसा-बसाया परिवार भूलकर सीमा पार उससे मिलने को तैयार हो गई. महिला ने वाघा बार्डर जाने के लिए ऑटो लिया. इस बीच जब पाकिस्तानी युवक ने वाट्सएप्प पर कॉल किया, तब महिला ने ऑटो चालक से पाकिस्तानी युवक की भी बात करायी.
चालक के मुताबिक, पाकिस्तानी युवक ने उससे कहा कि वह महिला को वाघा बॉर्डर तक भेज दें. चालक को शक हुआ और उसने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया. अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को कब्जे में ले लिया.
महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मोबाइल में लूडो गेम खेलने के दौरान उसकी बातचीत एक पाकिस्तानी युवक से हुई थी. दोनों में मोबाइल पर प्यार परवान चढ़ने लगा. इस बीच पाकिस्तानी युवक ने उसे सीमा तक आने को कहा और सीमा पार करने के बाद वह उसे अपने साथ ले जाने वाला था. पिछले 10-12 दिनों में उसकी बातचीत पाकिस्तानी युवक से हो रही थी. महिला ने कहा कि पाकिस्तानी युवक ने कार में सवार युवक को वाघा बॉर्डर तक ले जाने के लिए कहा था, लेकिन ऑटो चालक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पार करने वाली महिला से पूछताछ जारी है. वहीं, विवाहिता के परिवार को भी इस बारे में खबर दे दी गई है. महिला के पास से नकद और जेवर मिले हैं.